हर किसी को शिक्षा, रोजगार, इंसाफ देंगे - राष्ट्र निर्माण पार्टी


हर किसी को शिक्षा रोजगार इंसाफ देंगे - राष्ट्र निर्माण पार्टी 

गाजियाबाद  (अमन इंडिया ) । डॉक्टर आनंद कुमार ने आठ साल पहले  स्पेशल डायरेक्टर के पद  से सेवानिवृत होने के पश्चात् अपना सम्पूर्ण जीवन असमर्थ एवं असहाय लोगों की सेवा व समाज में जागरूकता लाने के  मकसद से  राष्ट्र निर्माण पार्टी का गठन किया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।   इस लोकसभा चुनाव में वह गाज़ियाबाद क्षेत्र से प्रत्याशी है, डा आनंद का कहना है हम गाज़ियाबाद के पिछड़े इलाकों में जाकर वहां की समस्याओ को सुन रहे है, वहां की जनता का कहना है कि यहाँ सभी नेता बस चुनाव के समय ही सक्रिय रहते है  चुनाव में जीतने  के बाद कोई नहीं आता। आज गाज़ियाबाद की सड़कों की हालत इतनी ख़राब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है 

आज एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा हमारा संकल्प राजनीति में अपराधीकरण को समाप्त करने, सांसद व विधायक की खरीद फरोख्त को खत्म करने, सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंत करना तथा पारदर्शी एवं संवेदनशील शासन व्यवस्था बनाना  है, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में  बिजली, पानी, साफ सफाई और अच्छी सड़को का निर्माण करना है  जो आम जनता की मूलभूत आवश्यकता है। गाजियाबाद संसद