पंडित मांगेराम शर्मा की भतीजी एव वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की पुत्री एव वरिष्ठ नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा एव प्रदेश्य सदस्य यतेंद्र शर्मा की बहन की शादी के अवसर पर आशीर्वाद देने पहुँचे प्रमोद तिवारी


नोएड़ा काँग्रेस नेताओ की बहन की शादी में उनके पैतृक आवास हरौला पहुँचे अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद उपनेता सदन स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी 


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  गांव हरौला शर्मा मार्किट स्थित निवासी ब्राह्मण शिरोमणि धार्मिक पंडित मांगेराम शर्मा की भतीजी एव वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा की पुत्री एव वरिष्ठ नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा एव प्रदेश्य सदस्य यतेंद्र शर्मा की बहन की शादी के अवसर पर आशीर्वाद देने पहुँचे,श्री सतेन्द्र शर्मा ने बताया की हमारे चाचा श्री जगदीश शर्मा पत्रकार की पुत्री का विवाह 20 अप्रैल शाम को होना है चुनाव में व्यस्त होने के कारण बेटी को आशीर्वाद देने सुबह 11.30 बजे आवास पहुँचे माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी ने आयु चंचल शर्मा को आशीर्वाद दिया और परिवारजनों से मुलाकात की,इस मौके पर उपस्थित महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव से गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की ओर सगठन को मजबूत बनान के लिए निर्देशित किया,वहाँ सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओ को मजबूती से चुनाव प्रचार प्रसार में महेनत करने के लिए कहा,इस अवसर पर पँडित मांगें राम शर्मा,पंडित जगदीश शर्मा पत्रकार,वरिष्ठ नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा,अल्पसंख्यक के सचिव लियाकत चौधरी,महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,प्रदेश्य सदस्य यतेद्र शर्मा,नेता दयाशंकर पांडेय,प्रदेश्य पूर्व आउटरीच के महासचिव विक्रम चौधरी,आप।नेता जितेंद्र शर्मा,विनोद गुप्ता,महावीर अवाना,गिरिश शर्मा,रविन्द्र शर्मा,अमन इंडिया के पत्रकार अकरम चौधरी,उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मुकेश शर्मा,अरुण प्रधान,अक्षय शर्मा,सौरभ शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,सचिन शर्मा,त्रुधन,सहित लोग उपस्थित रहे,वहाँ सभी ने माननीय प्रमोद तिवारी जी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।