डॉक्टर आनंद कुमार को ग्राम जनता का मिला साथ


ग़ाज़ियाबाद (अमन इंडिया ) । गाजियाबाद लोकसभा चुनाव का प्रचार अंतिम रूप ले रहा है, जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है  वैसे  वैसे चुनाव प्रचार भी बढ़ता जा रहा है। राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर आनंद कुमार इस बार गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, आज उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ साहिबाबाद ग्राम, मिशनगढी व बझेड़ा खुर्द में चुनाव प्रचार किया किया, लोगों ने उनका स्वागत हुए फूल माला पहनाकर किया व उनसे मिलने के लिए जन सैलाब टूट पड़ा और लोगों ने आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं, ग्रामवासियो ने कहा कि  हमें अपने क्षेत्र में ऐसा नेता चाहिए जो हमारी मूलभूत समस्याओं को समझे और उसका समाधान करें चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। डॉ आनंद कुमार ने सभी ग्रामवासियो का ह्रदय से धन्यवाद  करते हुए कहा कि आपको कभी निराश नहीं करेंगे।