वोट की चोट पर फेलिक्स अस्पताल में मिलेगी पांच दिन फ्री फुल बॉडी चेकअप की सुविधा : डॉ गुप्ता

वोट की चोट पर फेलिक्स अस्पताल में मिलेगी पांच दिन फ्री फुल बॉडी चेकअप की सुविधा

- वोट करने के बाद उंगली पर लगी नीली स्याही का निशान दिखाने पर मिलेगी फ्री चेकअप की सुविधा

    -  अस्पताल में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच फ्री फुल बॉडी चेकअप करा सकेंगे लोग

नोएडा (अमन इंडिया ) । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फेलिक्स अस्पताल की ओर से मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदाता को पांच दिन के लिए फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी जाएगी। मतदान के बाद अस्पताल में नीली श्याही का निशान दिखने पर मतदाताओं को फ्री फुल बॉडी चेकअप होगा। कोई भी मतदाता नीली स्याही दिखा कर अगले पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकउप का लाभ उठा सकता है। लोगों को यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल की बीच मिलेगी। जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, हृदय, जांच के अलावा डॉक्टर से  परामर्श तक की सुविधा शामिल है। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकतंत्र को मजबूती जनता जनार्दन ही दे सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है।  चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्याही दिखाएगा उसे फुल बॉडी चेकअप की सुविधा फ्री मिलेगी। चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करें। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है। सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें। हर कोई मतदान कर सके उसके लिए पुलिस भी मतदाताओं का पूरा सहयोग कर रही है। अस्पताल की ओर ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाए तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखे। गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। अस्पताल की सभी क्लीनिक या अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है। मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा करा दिए। मतदान करना लोकतंत्र का आधार है। इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि और साथियों को भी प्रेरित करना चाहिए। जिससे योग्य उम्मीदवार का चयन हो सके, जो जनता के मुद्दों को संसद में उठाए। हमारा सांसद सुलभ शिक्षा, पीने योग्य स्वच्छ पानी, सार्वजनिक स्थानों का उचित रख रखाव, परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाना, नवीन उद्योगों की स्थापना करके युवाओं को रोजगार दिलवाना, आवारा पशुओं से निजात दिलवाना, किसानों की फसलों का उचित मूल्य व फसलों की सुरक्षा के लिए उचित प्रावधान किया जाना, बारिश के पानी की उचित निकासी के लिए साधनों की व्यवस्था करवाना, चिकित्सा सुविधा को आधुनिक मापदंडों के अनुसार जनता के लिए सहज उपलब्ध करवाना और अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी को पूरा करवाने की क्षमता रखता हो। तब जाकर हमारे मतदान को असली रूप दिए जाने में सफलता मिल सकती है।

Popular posts
फोर्टिस ग्रुरुग्राम में 27 वर्षीय विदेशी मरीज की पीठ से 16.7 किलोग्राम वज़न के ट्यूमर को एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया की मदद से निकालने में मिली सफलता
हार्वर्ड में हुए एक सत्र में फिजिक्स वाला के संस्थापक, अलख पांडे ने टेक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी शक्ति और शिक्षा किफायती तरीके के बारे में बताया
विश्व टीकाकरण सप्ताह बच्चों के साथ वयस्कों के लिए जरूरी टीकाकरण : रश्मि गुप्ता
Image
फेलिक्स अस्पताल में पांच दिन फ्री फुल बॉडी चेकअप का 600 लोगों ने उठाया लाभ
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने सुश्री कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया
Image