सेक्टर 15 के बूथो पर शंक्तिकेंद्र स्तरीय टिफ़िन बैठक का आयोजन किया



नोएडा (अमन इंडिया ) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के सेक्टर 15 के बूथो पर शंक्तिकेंद्र स्तरीय टिफ़िन बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बूथ संख्या 414 से 419 के बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे । इस मौके पर वीरेंद्र तोमर उपाध्यक्ष , शशीधर उपाध्याय बूथ अध्यक्ष अकरम चौधरी , विजय झा, अमित तोमर , सुरेश शर्मा , राजेंद्र मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा , बी एस अधिकारी, और अजय मौजूद रहे।