राष्ट्र निर्माण पार्टी ने झूठे वायदों के विरुद्ध जन आक्रोश रैली निकाली


दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  दिल्ली के लाजपत नगर क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के किए गए झूठे वायदों  के विरुद्ध जन आक्रोश रैली  निकाली जिसमें राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस ऑफिसर आनंद कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने विधानसभा एवम्  एमसीडी  चुनावो में बड़े बड़े वायदे किए थे उनमें से किसी को पूरा नही किया है, उन्होंने कहा था कि दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों को दिसंबर 2023 तक साफ कर देगे तथा दिल्ली निवासियों को कूड़े के पहाड़ों के कारण हो रही गंदगी, दुर्गंध से हो रही परेशानी से मुक्त करा देगे , पर अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है । समय सीमा निकल चुकी है , वो पहाड़ और भी ऊंचे हो गए हैं  । यमुना की सफ़ाई का वायदा किया गया था  पर यमुना पहले से भी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है , ये बात अलग है कि यमुना की सफाई के विज्ञापनो पर करोड़ों रुपए खर्च किये जा चुका है।  जन लोकपाल बिल तथा स्वराज्य  बिल जिनके नाम पर अन्ना हजारे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था वो बिल न जाने कहा धूल खा रहे है ।  500 नए स्कूलों का तथा  8 नए डिग्री कॉलेज खोलने का वायदा केजरीवाल  पूरी तरह भूल गए है । कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर  काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को परमानेंट करने का वायदा भी अब उन्हें याद नही है । डॉक्टर आनंद ने आगे  कहा कि आज की रैली केजरीवाल के वादा खिलाफी के विरोध  में निकली गई है । इस आक्रोश रैली में  सिर्फ पार्टी के सैकड़ों  सदस्य के साथ साथ आम जनता ने काफी सख्या में भाग लिया जहा भी रैली पहुंच रही थी वहा आम लोगो ने रैली के प्रति समर्थन व्यक्त किया इस रैली में  यमुना मैली रह गई ,आपियों के पाप धोते धोते राष्ट्र निर्माण पार्टी ने ठाना है केजरीवाल को हटाना है जैसे नारे लगाए गए  इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्टीय सचिव राधकांत शास्त्री व चंद्रमोली शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दानवीर विद्यालंकार, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव शास्त्री ,  दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चौधरी और , आदि ने भाग लिया