कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट में शनिवार को अत्यधिक स्वचालित जोड़ों प्रत्यारोपण रोबोट तकनीक का शुभारंभ किया


 नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित कैलाश अस्पताल समूह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल एक बड़ी राहत लेकर आया है। नोएडा के कैलाश अस्पताल में जोड़ों प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है।सर्जरी की सफलता दर 97 फ़ीसदी हुई है । 

सेक्टर 71 स्थित कैलाश हॉस्पिटल एंड न्यूरो इंस्टीट्यूट में शनिवार को अत्यधिक स्वचालित जोड़ों प्रत्यारोपण रोबोट तकनीक का शुभारंभ किया गया । देश के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर डॉक्टर पी के दबे ने इस नई स्वचालित मशीन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील शर्मा तथा डॉक्टर अनुज जैन ने मीडिया को बताया कि यह मशीन जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के क्षेत्र में एक नई क्रांति है। इस मशीन द्वारा किए गए ऑपरेशन तथा सर्जरी की सफलता की दर 97 फ़ीसदी है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक प्रत्यारोपण द्वारा बदले गए जोड़ों का स्थाई दर 30 से 35 वर्षों तक का होता है।कई चिकित्सक रहे मौजूद इस अवसर पर कैलाश अस्पताल समूह के डायरेक्टर डॉक्टर श्रीकांत शर्मा तथा डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों तथा मीडिया का आभार जताया। इस अवसर पर कैलाश अस्पताल समूह के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कार्तिक शर्मा, चिकित्सा निदेशक डॉ रितु वोहरा,  निदेशक क्रिटिकल केयर डॉक्टर अनिल गुरनानी, सूडान गणराज्य की दूतावास से मिशन अधिकारी डॉक्टर कुलोंग मेनूतिल विजांग तथा माइकल सारी लोंगवा के अलावा चिकित्सा अधीक्षक लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर राजेश पाराशर , गौरब कुमार मिश्रा , सौरव भी मौजूद थे।

Popular posts
फोर्टिस ग्रुरुग्राम में 27 वर्षीय विदेशी मरीज की पीठ से 16.7 किलोग्राम वज़न के ट्यूमर को एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया की मदद से निकालने में मिली सफलता
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने सुश्री कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया
Image
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा के के आह्वान पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 16000 किलो भूसा गो आश्रयस्थल सेक्टर 135 में भेजा
Image
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जाने माने बैंकर संजीव नौटियाल को अपने बैंक का अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया
Image
फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मानसून से पहले छोटे व बड़े नालों की सफाई का निवेदन किया