सेक्टर-34 में 17 से 23 मार्च तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया ) । भारतीय धरोहर एवं इम्युनिटी क्लिनिक द्वारा सेक्टर-34 में 17 से 23 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-34 में किया जा रहा है। 

शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कथा के संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि नोएडा में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। कथा वाचक के रूप में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य पवन नंदन जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ जनमानस को प्राप्त होगा। दोपहर  4 बजे से  सांय 07 बजे तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा।

मुख्य यजमान प्रमोद शर्मा ने बताया कि 17 मार्च  को  प्रातः 10 बजे कलश यात्रा कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-34 से शुरू होकर सेक्टर-34 के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल कम्युनिटी सेंटर पहुंचेगी।  

प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय धरोहर के उपाध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा मुख्य यजमान प्रमोद शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।