नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता रैंकिग काम्पिनटिषन के सम्मान समारोह में विभिन्न संस्थाओं को सार्टिफिकेट दिये









नोएडा (अमन इंडिया ) ।  अथारिटी के सभागास्वच्छता रैंकिग काम्पिनटिषन के सम्मान समारोह में ‘‘स्वच्छ अस्पताल कैटेगिरी’’ में कैलाश अस्पताल, सैक्टर-27, नोएडा को प्रथम स्थान मिला। श्री सत्यप्रकाष सिंह, डीजीएम पब्लिक हेल्थ ने कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक वी. बी जोशी एवं मनोज कुमार, मैनेजर को प्रथम रैंक सार्टिफिकेट दिया। इस अवसर पर कैलाश अस्पताल के चेयरपर्सन डा.उमा शर्मा ने समस्त हाउसकिपिंग स्टाफ को बधाई दी और हौंसला बढाया। 


इस अवसर पर डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने भी कैलाश अस्पताल के सभी स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 


कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ प्रंबंधक वी. बी जोशी ने अस्पताल के सभागार मे समस्त स्टाफ को शपथ दिलायी और कहा कि अस्पताल को स्वच्छ रखेंगे और नोएडा अथारिटी के 7 स्टार रेटिंग के सभी मानको को पूर्ण करने में सहभूमिका निभायेंगें। इस अवसर पर कैलाश अस्पताल के डा. रितु वोरा, गु्रप डायरेक्टर, डा. विजय गंजु, चिकित्सा अधीक्षक, डा. अनिल गुरनानी, गु्रप डायरेक्टर क्रिटिकल केयर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

फेलिक्स अस्पताल को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए लगातार चौथी बार किया सम्मानित 


नोएडा : सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में मंगलवार को  नोएडा प्राधिकरण और नारंगी फाउंडेशन की से ओर से महिला दिवस पर स्वच्छता सम्मान और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे फेलिक्स हॉस्पिटल को स्वच्छता के क्षेत्र में  बेहतर कार्य करने के लिए  लगातार चौथी बार सम्मानित किया गया। इस बार यह सम्मान डीजीएम एसपी सिंह ने दिया जबकि पिछली साल ये सम्मान नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दिया था । डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता सर्वे के तहत स्वच्छता रैंकिंग भी की जाती है। अवार्ड से पूर्व नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अस्पताल का रखरखाव, सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन एवं निष्पादन, संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम, अस्पताल सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता प्रोत्साहन मानकों पर निरीक्षण किया था। इसी आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था। 
बीमारियों से बचने के लिए सफाई रखना अति आवश्यक है। यह सभी के सहयोग से ही संभव है, क्योंकि गंदगी ही सभी बीमारियों का मूल कारण है। अस्पताल का एक मात्र लक्ष्य कर्मचारियों, मरीजों और उनके परिजनों को एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में संक्रमण से बचाव के लिए इंफेक्शन कंट्रोल के नियमों को पूर्णरूप से लागू किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार की जो गाइडलाइन है। उन्हें भी विभागों में पूर्णतया लागू करते हुए सभी कर्मचारियों को गाइडलाइन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है।
अस्पताल में मरीजों एवं कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए एवं मुख्य द्वार पर हाथ धोने व हाथ सैनिटाइज करने की सुविधा है।
अस्पताल के अंदर प्रवेश द्वार लॉबी, गलियारे, सीढ़ी, लिफ्ट, सुरक्षा गार्ड बूथ, कार्यालय कक्ष, बैठक कक्ष, ओपीडी, कैफेटेरिया, भर्ती वार्ड, लैब, केबिन और वॉश बेसिन और टॉयलेट की नियमित सफाई की जाती है।

अवार्ड में फेलिक्स अस्पताल की जनरल मैनेजर पायल भयाना, नीलम ठाकुर एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा | अस्पताल की जनरल मैनेजर पायल भयाना ने कहा अपने वातावरण को स्वच्छ रखें। आलस्य का त्याग करें। इससे तन-मन में प्रसन्नता, स्फूर्ति व उल्लास का भाव जागृत होगा व जीवन में खुशहाली आएगी।

रोहिल्लापुर स्वच्छता में नंबर एक

नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में रोहिल्लापुर गांव सेक्टर 132 को नोएडा के 81 गांवो में सबसे स्वच्छ सम्मान प्राप्त हुआ है और उन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है,  सम्मान समारोह नोएडा सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित हुआ, इस दौरान सम्मान प्राप्त करने इसी गांव के निवासी श्री रंजन तोमर (अध्यक्ष नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन) एवं श्री विपिन तोमर उपस्थित रहे, सबसे स्वच्छ गांव का सम्मान प्राप्त करने को प्राधिकरण और ग्रामीणों ने लगातार प्रयास किया है, गीला और सूखा कूड़ा अलग करना, बायोगैस प्लांट, प्लास्टिक का उपयोग न होना, हरियाली, सफाई आदि में गांव ने निरंतर सफलता प्राप्त की ।

 इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2023 की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जिसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले 81 गांवों की स्वच्छता रैंकिंग में गांव नंगली वाजिदपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया नोएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह जी से गांव नंगली वाजिदपुर के अशोक चौहान, लोकेश चौहान, अमन चौहान  व सुपरवाइजर पराग शर्मा ने अवार्ड प्राप्त किया

अशोक चौहान ने कहा कि इस बार गांव नंगली वाजिदपुर को दूसरा स्थान मिला है  हम सभी ग्रामवासी और नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर ओर अधिक प्रयास करेंगे की वर्ष 2024 की रैंकिंग में हमारा गांव नंगली वाजिदपुर पहले स्थान पर आए।