नोएडा (अमन इंडिया ) । श्री श्याम सेवक परिवार नोएडा ग्रेटर नोएडा द्वारा पंचम वार्षिक फाल्गुन महोत्सव के आयोजन के लिए परिवार की मीटिंग की गई l सेक्टर 104 राजधानी बैंकट में आयोजित इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य 15 फ़रवरी को वेडिंग विला में होने वाले वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने हेतु हुई l श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष सौरभ सिंगल ने बताया कि इस बार का कीर्तन हर बार से कुछ अलग होगा l इस बार आपको समुद्र मंथन का महा विशाल दृश्य देखने को मिलेगा l
मंडल के वरिष्ठ सदस्य अमित गोयल ने बताया कि प्रवेश द्वार पर आपको अयोध्या मंदिर और भगवान राम के दर्शन होंगे l
निखिल अग्रवाल ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए विशेष धार्मिक क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा l जिसमें बच्चों को होली गिफ़्ट दिए जाएंगे l
प्रवीन गर्ग ने बताया कि इस बार सतरंगी थीम पर बाबा के कीर्तन का आयोजन होगा और पूरा माहौल रंगमय होगा l
इस संस्था के वरिष्ठ सदस्य नवनीत गुप्ता ने कहा कि इस बार वृंदावन से राधा कृष्ण की विशेष क्योंकि हमारे बीच रहेगी जोकि पंजाब से आए बैंड के साथ नृत्य प्रस्तुत करेंगी l
संस्था के प्रवक्ता विकास जैन ने कहा कि इस बार प्रख्यात हिंदूवादी सनातनी भजन प्रवाहक बरेली से अंजलि द्विवेदी भारत वर्ष के युवा लाड़ले भाई शुभम रूपम अपनी आवाज़ से भक्तों को भाव विभोर करेंगे l जैन ने आगे कहा कि इस बार पंजाब के ढ़ोल और बाबा कलकत्ता सिगार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे l नोएडा NCR की जानी मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी l
परिवार की मीटिंग में मुख्य रूप से नवनीत गुप्ता लघु अग्रवाल सचिन गोयल निखिल अग्रवाल कपिल लखोटिया सौरव सिंगल अमित गोयल नरेन्द्र गोयल सुभाष गर्ग प्रवीन गर्ग सुंदर मित्तल विनय जैन भारत बंसल प्रिंस जैन राजेश मित्तल नरेन्द्र कुमार गोयल मनोज बंसल यश गर्ग मूलचंद गुप्ता पंकज अग्रवाल मोहन अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मनोज जैन वीरेंद्र सिंगल कपिल जैन शुभम गोयल बंटी अग्रवाल विनीत महिपाल पंकज बंसल गौरव बंसल अंकुर बंसल लोकेश कुमार मनोज कुमार संदीप गर्ग रमन जी मनीष सिंगला विवेक अग्रवाल राकेश गोयल मनोज मित्तल संजय अग्रवाल नवीन अग्रवाल राकेश कुमार राजेश जिंदल हरीश जैन विशाल गर्ग सुभाष शर्मा अनिल कुमार ललित गोयल मुकेश गोयल मनीष अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l