नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 34 के बी-10 उदयगिरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। सेक्टर 34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जात है आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस दौरान यज्ञ का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई, यज्ञ के पश्चात भोजन प्रसाद का वितरण भी किया गया, इस मौके पर सेक्टर 34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, भीमसेन राऊत, संजय आचार्य, विश्वजीत प्रधान,राज पाड़ी, अंजन दास, नरेन्द्र रावत, शर्मिला शर्मा, ज्योत्सनाम्यी आचार्य आदि उपस्थित रहे।
सेक्टर 34 में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी