नवरत्न फाउंडेशन्स ने शीत कवच-द्वितीय चरण आरम्भ पेट्रोनेट शीत कवच चलाया


नोएडा (अमन इंडिया ) । नवरत्न फाउंडेशन्स ने इस वर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु  प्रथम चरण में विभिन्न एन जी ओ विद्यालयों में करीब 1250 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये गए थे ।

द्वितीय चरण में पेट्रोनेट एल. एन जी लिमिटेड के सी एस आर के तहत करीब 2000 बच्चों को 4000 स्वेटर किये जायेंगे ओर इस चरण का प्रारम्भ 23 जनवरी से ग्रेटर नोएडा के नन्हक फाउंडेशन के के70  बच्चों को वितरण करके प्रारम्भ किया ओर 24 जनवरी को नोएडा एक्सटेंशन की काल्पतरु कल्चरल ट्रस्ट को 102 बच्चों के लिये स्वेटर अर्पित किये गए. प्रत्येक बच्चे को 2 स्वेटर प्रदान किये गए।


आने वाले अगले 2 सप्ताह में करीब 20 ओर विद्यालयओं में स्वेटर  वितरित किये जायेंगे नवरत्न फाउंडेशन्स इस पेट्रोनेट शीत कवच अभियान में सहयोग के लिये पेट्रोनेट एल एन जी लिमिटेड का विशेष आभार ज्ञापित करता है । इस अवसर पर डॉ. अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष , आर. के सक्सेना वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव महासचिव उपस्थित थे ।