बीकेयू मंच ने किया प्लॉट स्कीम का विरोध

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया और नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी देवेंद्र प्रताप को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के नाम का ज्ञापन सौपा

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि आज सुबह जैसे ही मैंने अखबार पढ़ तो मुझे पता चला कि नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न सेक्टरों मैं आवासीय प्लॉट की स्कीम निकली है जिसमें 25 जनवरी से 14 फरवरी तक आवेदन किया जा सकते हैं यह स्कीम किसानों के साथ धोखा है एक तरफ तो नोएडा प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देता है कि नोएडा प्राधिकरण के पास किसानों को भूमि देने के लिए नहीं है और दूसरी तरफ आए दिन कभी ग्रुप हाउसिंग औद्योगिक संस्थागत और अब आवासीय स्कीम  निकाल रहा है लेकिन किसानों को देने के लिए नोएडा प्राधिकरण के पास कुछ भी नहीं होता है नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों से झूठ बोलते हैं अब नोएडा के 81 गांव के किसान अपना शोषण नहीं होने देंगे हम इस स्कीम का पुरजोर विरोध करते हैं जब तक किसानों के 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत एवम कोटा स्कीम के प्लॉट सभी किसानों को नहीं मिल जाते हैं तब तक किसी भी स्कीम का नया अलॉटमेंट नहीं होने देंगे किसानों के 5 प्रतिशत और 10 एवं कोटा स्कीम के प्लॉट मिलने के बाद ही नए एलॉटमेंट की स्कीम नोएडा प्राधिकरण लेकर आए

भारतीय किसान यूनियन मंच की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 31 जनवरी तक  किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नोएडा प्राधिकरण और जनप्रतिनिधि करा दें अन्यथा 31 जनवरी के बाद नोएडा प्राधिकरण पर किसान तालाबंदी करेंगे और संपूर्ण लॉकडाउन नोएडा प्राधिकरण में लगा देंगे किसी भी अधिकारी को नहीं घुसने देंगे नोएडा प्राधिकरण के अंदर अब किसान चुप बैठने वाले नहीं है संघर्ष के लिए तैयार हैं अपना हक लेकर रहेंगे

इस अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा शर्मा, सुरेंद्र  प्रधान ,चरण सिंह प्रधान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, गौतम लोहिया ,दानिश सैफी, रोहतास चौहान, रिंकू यादव, विमल त्यागी ,देवेंद्र टाइगर, तेज सिंह चौहान, गजेंद्र बसोया, सोनू लोहिया, योगी राहुल पवार, सत्येंद्र गुर्जर, रोहित शर्मा, कुलदीप चौहान, तरुण भाटी, सोनू चपराना ,अनिल चौहान प्रिंस भाटी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे