*एनईए ने नववर्ष पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए
नोएडा (अमन इंडिया ) । सोमवार को नववर्ष के शुभ अवसर पर नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन ने सेक्टर-16,17 एवं 18 स्थित झुग्गियों में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने कहा कि हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी गरीबों की मदद करनी चाहिए। एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के आह्वान पर नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शीत लहर के मद्देनजर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए
इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी उपमहाप्रबंधक विजय कुमार रावल, एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल सचिन नीरज राणा अमित कुमार कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे