नोएडा (अमन इंडिया ) । जहां 7X वेलफेयर टीम पिछले कई वर्षों से लगातार ट्रैफिक वालंटियर्स और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान चला रहा है, वही एक तरफ लोगो में जहां सुधार दिख रहा है तो कही पर लोग सुधरने की कोशिश भी नही कर रहे है।
सेक्टर 78 विश्वकर्मा रोड पर अभियान में लोग पहले की तरह ही उल्टा चलते दिखे जब कि प्राधिकरण द्वारा उस मार्ग पर यू टर्न बनाया जा चुका है।उल्टा चलने के कारण जहाँ दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रही है वही इसके लिए लोगो मे खुद से सुधरने की शुरुआत करनी होगी।
जहां लोगो को हेलमेट के बारे में बताया गया वही इसके विपरीत ऑनलाइन बाइक सर्विस की सुविधा देने वाले कंपनी जैसे ओला, उबेर, रपीडो द्वारा यात्री सवारी के लिए प्लास्टिक हेलमेट का प्रयोग करता पाया गया।
इसके लिए नोएडा पुलिस के अधिकारियों को उच्च लेवल पर कंपनी से बात करके इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। कार्यक्रम में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सतेंद्र तोमर और अन्य यातायात कर्मियों का सहयोग प्राप्त हुआ।84 वर्षी ट्रैफिक वालंटियर और 7x टीम के सदस्य श्री बक्शी ने बताया कि प्लास्टिक हेलमेट को बेचने से रोकने हेतु प्रशासन को आगे आने की सख्त जरूरत है।