उद्यमियों ने धूमधाम से मनाया 75वां गणतन्त्र दिवस


नोएडा। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा 75वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डा. अंकिता राजएंव महिला उद्यमियों ने एनईए की पूरी टीम के साथ सेक्टर-6 स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण के साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि देश के प्रति पे्रम, सदभाव, सम्मान एवं सेवाभाव के साथ हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग गणतन्त्र दिवस को एक पर्व के रूप में मनाते हैं। इससे बडा त्यौहार हमारे देश के लिए कोई और नहीं है। हमारा देश संसार का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। इसकी एकता इस देश की बहुत बड़ी ताकत है। प्रोफेसर डा. अंकिता राज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरि. उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन,  उपाध्यक्ष मोहन सिह, सुधीर श्रीवास्तव, राजेन्द्र मोहन जिंदल, सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सचिव कमल कुमार, राहुल नैययर, राजन खुराना, पवन जैन, मयंक गुप्ता, सह सचिव जीके बंसल, पियुष मंगला, अजय अग्रवाल, कुलवीर विर्क, अनिल ढिंगरा, ओम प्रकाश, डीके इग्ले, महावीर जैन, महिला उद्यमी श्रीमती अनू मल्हन, सुश्री नीरू शर्मा, श्रीमती प्रतिभा खट्टर सहित अन्य मौजूद रहें।