नवरत्न ने 50 से ज्यादा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण


नोएडा (अमन इंडिया ) । आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के शीत कवच अभियान अपनी गति से चलते हुए आज सेक्टर 51 में होशियार पुर गांव मे चल रहे नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के विद्यालय पहुँच कर वहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे 50 से ज्यादा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण करने का अवसर मिला।

 बच्चे बहुत ही अनुशाषित ओर हंसमुख थे, सभी प्रतिभावान थे। NPSF की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी एवं उनकी सहयोगी वनिता, अर्चना गुप्ता इत्यादि के सयोंजन में यह स्कूल अच्छा चल रहा है अभी तक 700 से ज्यादा स्वेटर का वितरण के पश्चात् इस सप्ताह में करीब पांच अन्य स्थानों पर शीत कवच अभियान अपनी दस्तक देने जा रहा है...