नोएडा (अमन इंडिया ) । भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रधान कार्यालय गांव शाहपुर गोवर्धनपुर सेक्टर 128 नोएडा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई गई
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन साहस और पराक्रम की कहानी है उन्होंने देश को आजाद करने के लिए *तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा* ऐसा नारा दिया जिससे भारतीयों के दिल में आजादी को लेकर जल रही ज्वाला और तेज हो गई इसलिए हर साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक उड़ीसा में हुआ था अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आंदोलन करने की नीति और तरीके को किसान भी अपनाएंगे और नोएडा प्राधिकरण से अपना हक लेकर रहेंगे
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था और विद्यार्थियों के लिए सुभाष चंद्र बोस ने उच्च अनमोल विचार दिया था *याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है* ऐसे उच्च विचारों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हम युवाओं में नई ऊर्जा पैदा होती है हम किसान भी नोएडा प्राधिकरण कि गलत नीतियों और अन्याय को नहीं सहेंगे और किसान आंदोलन करते रहेंगे।अपना हक लेकर रहेंगे
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान, महासचिव गौतम लोहिया, दानिश सैफी, राजवीर चौहान, विमल त्यागी, गजेंद्र बसोया, प्रिंस भाटी ,सोनू लोहिया, हर्ष चौहान, रोहित, सूरज आदि किसान मौजूद रहे