नोएडा (अमन इंडिया ) । हमारे देश जितनी भाषाओ में फिल्मे बनती है उतनी विश्व में कही नहीं बनती होगी हिंदी, मराठी, बंगाली, उड़िया, तमिल, तेलगु, मलयालम और न जाने कौन कौन सी भाषाए है जिसमे लाखो लोग काम कर रहे है इसलिए हम फिल्म को मनोरंजन के साथ एक बिजनेस के रूप भी देखते है, एक फिल्म यानि हज़ारो लोगो की मेहनत, और लाखों लोगो की रोजीरोटी। पिछले कुछ समय से हमको फिल्मो के साथ साथ एक ओटीटी प्लेटफार्म मिल गया है जिसने सिनेमा की एक नई दिशा दी है और उस राहा में लाखो नए और पुराने लोग और जुड़ गए और ये कारवां अभी और बढ़ेगा ।
ऐसी उम्मीद करते है ये कहना था मारवाह स्टूडियो के चेयरमन संदीप मारवाह का, जो नोएडा फिल्म सिटी मारवाह स्टूडियो में 16वें तीन दिवसीय ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे. समारोह के दूसरे दिन भी कई फ़िल्मी हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला जिसमे इज़राइल के दूतावास से सांस्कृतिक परामर्शदाता सुश्री रेउमा मंत्ज़ुर, फिल्म एक्टर करण राज़दान, एक्टर दीपक काज़िर केजरीवाल, एक्टर्स जयश्री अरोड़ा , आशिमा कुमार, पी.के राजपूत शामिल हुए । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, दीपक काज़िर केजरीवाल ने कहा की हम तो दूरदर्शन के सीरियल से लेकर आज तक काम कर रहे है और हमने नए को अपनाया है इसलिए आज भी काम कर रहे है। फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी ने कहा की पूरी मेहनत करे और संस्थान का अपने माता पिता का नाम उज्जवल करे करण राज़दान ने कहा काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता वो सिर्फ काम होता है जिसे आप अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे तो आपको मंजिल जरूर मिलेगी। आज इजरायल की फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। अंत में संदीप मारवाह ने सभी को सम्मानित किया।