नोएडा (अमन इंडिया ) । शीतकालीन सत्र के दौरान 142 सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा से निलंबित करने के विरोध में सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा आज सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन कर रोष जताने का काम किया।
महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के लगभग 142 सांसदों को इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह सुरक्षा चुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे।
जो कि सरासर लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध है।
पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार मनमानी पर उतर आई है वह बेहद अहम बिलों को बगैर बहस के मनमानी ढंग से पारित करना चाहती है इसलिए वह सदन में विपक्षी सांसदों को देखना नहीं चाहती है।
मंच का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव ने किया
आज की धरना प्रदर्शन में मौजूद मुख्य लोगों में
मोहम्मद नौशाद, संजय त्यागी, मुकेश प्रधान,नीता सचान, भीष्म यादव,
बबलू चौहान, महंकार सिंह तंवर, गौरव कुमार यादव, विवेक यादव, लोकपाल यादव, पुष्पेंद्र यादव, सतवीर यादव, अरुण यादव, राहुल अवाना , अतुल यादव, टीटू यादव, लखन यादव, सोनू त्यागी,चिंटू त्यागी, रविंदर यादव, सुरेंद्र कुमार, प्रवीन शर्मा, राहुल त्यागी, अजीम अली जैदी, नेहा पांडे, राम सहेली, शालिनी खारी, राहुल वर्मा, पन्नालाल, पंचालाल, सुशीला, हिना सैफुल, रामप्रसाद, अनिल पंडित, रविंद्र गौतम, उदय सिंह, विश्वास, इंद्रजीत, बाबा जयवीर ,तनवीर हुसैन, साहिल चौधरी, जयवीर यादव, वीर बहादुर, प्रेम सिंह, चंद्रभान, राणा मुखर्जी ,शादाब खान, निर अवाना ,शिवकुमार यादव ,बिल्लू सैफी, शमा परवीन, शहनाज हुसैन, देवेंद्र खारी ,शिव कुमार, अरविंद चौहान, मनोज प्रजापति, विनोद यादव, बलराम यादव ,अंकित यादव, कैलाश यादव, सनी ,सोनू ,अच्छे मियां, गुलजार अल्वी, विजय, दीपक कुमार, विपिन चौहान, नरेश, नकुल चौहान, चंद्रभान, कृष्ण गर्ग, नितिन वाल्मीकि, गुड्डू वाल्मीकि, अभिषेक यादव, प्रमोद ,सतपाल, बाबू प्रधान, अर्जुन प्रजापति, बबली शर्मा, तेज प्रकाश त्यागी ,रामवीर यादव ,कमल सिंह गौतम, मोहित यादव, अमित यादव, हाजी अली शेर, नजाकत अली ,सलमान चौधरी ,फैयाज अहमद, दिनेश बिल्लू , प्रिंस भाटी, सिकंदर पासवान मुख्य रूप से मौजूद रहे।