सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का नोएडा दौरे पर हुआ जोरदार स्वागत




नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  चंद्रशेखर चौधरी जी अपने नोएडा दौरे के दौरान । सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष नितिन वाल्मीकि के आवास सोरखा गांव पहुंचे। जहां सपा नोएडा महानगर संगठन ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार व देश की सरकार ने दलित व पिछड़ों को छलने का काम किया है। सरकार ने हमेशा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है।

 जिस प्रकार से तत्कालीन शीतकाल सत्र के दौरान विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित किया गया, यह दर्शाता है कि यह सरकार पूरी तरीके से तानाशाह हो चुकी है और देश का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है ।

जिसे एक-एक समाजवादी पार्टी का सिपाही बचाने का काम करेगी। इस सरकार में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नोएडा महानगर अध्यक्ष नितिन वाल्मीकि ने कहा कि यह केवल पूंजी पत्तियों की सरकार बनकर रह गई है।


वही महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने प्रचार पर ध्यान दे रही है उन्हें गरीब, किसान व मजदूर से कोई मतलब नहीं है। 

इस कड़ाके की ठंड में गौतम बुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

 सिर्फ किसानों को धोखा देने का काम कर रही है।वही कार्यक्रम में मौजूद वीरेंद्र वाल्मीकि ने अपने भाजपा में जाने की खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह पूरे तन मन धन के साथ समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं और क्षेत्र व प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में महासचिव विकास यादव, विकास कुंडिया, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, संजय धिगान, सतवीर यादव,सनी चौटाला, वीरपाल प्रधान, अजय चौटाला ,गुड्डू वाल्मीकि, जगमोहन, संतोष, सर्जन, अरुण ,सौरभ चौहान, रोहित यादव, रवि पर्चा, सत्येंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।