एम्0पी0 2 रोड का निरीक्षण करते हुए सफाई कार्यों की समीक्षा तथा क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत  बोटैनिकल गार्डन , डीएससी रोड , एम्0पी0 2 रोड का निरीक्षण करते हुए सफाई कार्यों की समीक्षा तथा क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए गए।  बोटैनिकल गार्डन के पास आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एक बस टर्मिनल विकसित करने के निर्देश दिए गए ।  इसके अतिरिक्त जी आई पी मॉल से बोटैनिकल गार्डन तक ड्रेन को कवर करते हुए आम जन की सुविधा के दृष्टिगत किओस्क स्थापित करने तथा वाहनों की पार्किंग की समस्या को ध्यान रखते हुए फुटपाथ रिडिजाइन करते हुए पार्किंग रैंप बनाने हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बोटैनिकल गार्डन के क्षेत्र में नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया तथा टूटे स्पीड ब्रेकर व् फुटपाथ रिपेयर करने के निर्देश दिए गए। बोटैनिकल गार्डन के पास कार्यशील बी ओ टी टॉयलेट (नंबर 27 ) में सीवर का पाइप टूटा पाया गया जिसके कारण सीवर का पानी सड़क पर आ रहा था, जिस पर महोदय द्वारा शिथिल पर्यवेक्षण के लिए सम्बंधित जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने तथा सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने के कारण श्री गोपाल शर्मा, सफाई निरीक्षक के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। 

इसके अतिरिक्त अवस्थापना सुविधा को सुदृढ़ करने के प्रयासों के क्रम में विनायक अस्पताल के पास वाहनों की पार्किंग हेतु प्रावधान किये जाने के निर्देश दिए गए।

Popular posts