हरौला निवासी ज्ञानेन्द्र अवाना के भतीजे आदित्य ने गोल्ड मेडल जीता
नोएडा (अमन इंडिया ) । एशियाड गेम प्रतियोगिता 2022 / 2023 मे आदित्य अवाना (हरौला) ज्ञानेंद्र अवाना डीसीपी दिल्ली पुलिस के भतीजा खिलाड़ी व युवा कोच ने चीन हॉन्ग जोंग मे क्लब थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर समस्त भारतीयों और अपने ग्राम वासियों का मान बढ़ाने का गौरव प्राप्त किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पदक विजेताओं के साथ मुलाकात की और विजेता खिलाड़ियों के साथ लंच किया और अपना आशीर्वाद देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ।