इस्कॉन नोएडा मन्दिर में गिरिराज गोवर्धन पूजा उत्सव मनाया गया

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  इस्कॉन नोएडा मन्दिर में गिरिराज गोवर्धन पूजा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर इस्कॉन नोएडा मन्दिर से जुड़े भक्तों ने सवा टन पके हुए चावल एवं हलवे से लगभग 15 फुट लम्बे गोवर्धन पर्वत का निर्माण किया। प्रात: 8 बजे से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। मुख्य उत्सव प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। भक्तों ने गिरिराज जी की पूजा परिक्रमा की। गिरिराज जी को विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, फलों, सूखे मेवे एवं पकवानों का भोग लगाया गया। मन्दिर के अध्यक्ष श्रीमन वंशीधर दास जी ने "गिरिराज धरण हम तुम्हरी शरण" के भजन कीर्तन से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। परम पूज्य राधे श्यामानंद स्वामी महाराज जी ने गोवर्धन पूजा के महत्त्व और किस प्रकार इसे सम्पन्न किया जाना चाहिए पर विशेष प्रवचन दिया। उपस्थित भक्तों ने अत्यन्त उत्साहपूर्वक कीर्तन में भाग लिया एवम् नृत्य के साथ उत्सव का आनन्द उठाया। अन्त में सभी को भरपूर स्वादिष्ट प्रसादम वितरित किया गया। इस उत्सव में लगभग 1000 भक्तों ने भाग लिया। गोवर्धन पूजा एक पारम्परिक उत्सव है जिसका आरम्भ स्वयं भगवान् श्री कृष्ण ने किया था। इसी परम्परा का अनुगमन करते हुए विश्व के लगभग 800 से अधिक इस्कॉन मन्दिरों एवम् केन्द्रों में गोवर्धन पूजा मनाई जाती है तथा इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद की आज्ञानुसार सभी को प्रसाद वितरित किया जाता है।