फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला के डॉक्टरों द्वारा किडनी की सफल प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद 49 वर्षीय मरीज़ को मिला नया जीवन


दिवाली पर जीवन का उपहार - फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला के डॉक्टरों द्वारा किडनी की सफल प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद 49 वर्षीय मरीज़ को मिला नया जीवन

दिवाली के दौरान ट्रैफिक की भीड़भाड़ के बीच, ग्रीन कॉरिडोर की मदद से बीएलके मैक्स से फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला के बीच की 21 किमी की दूरी सिर्फ 35 मिनट में पूरी की गई


नई दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला के डॉक्टरों ने 62 वर्षीय डोनर की किडनी को 49 वर्षीय पुरुष में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया जो अंतिम चरण की गंभीर प्रकार की किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। फोर्टिस के डॉक्टरों की टीम के साथ किडनी को लेकर एंबुलेंस ने बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, राजेंद्र प्लेस से फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला के बीच की 21 किमी की दूरी ट्रैफिक की भीड़भाड़ के बीच ग्रीन कॉरिडोर की मदद से सिर्फ 35 मिनट में पूरी की। डॉ. संजीव गुलाटी, कार्यकारी डायरेक्टर - नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट के नेतृत्व में डॉ. अजित सिंह नरुला, प्रिंसिपल डायरेक्टर - नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट और डॉ. अनिल गुलिया, डायरेक्टर- यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट की टीम ने 4 घंटे में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी की। मरीज़ की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। 


62 वर्षीय डोनर की वजह से चार लोगों को नया जीवन मिला। डोनर की किडनी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला और बीएलके मैक्स को दी गईं, लिवर को सनार हॉस्पिटल, गुड़गांव और कॉर्निया, सफदरजंग हॉस्पिटल को सौंपी गई। 


इस मामले की जानकारी देते हुए, डॉ. संजीव गुलाटी, कार्यकारी डायरेक्टर - नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला ने कहा, "इस मामले में किडनी प्रत्यारोपण बहुत मुश्किल था क्योंकि मरीज़ के गुर्दे काफी हद तक काम करना बंद कर चुके थे (एंडवांस 


किडनी फेलियर)। यह सर्जरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि मरीज़ के परिवार के सदस्यों के ब्लड ग्रुप, टिशू टाइप और वायरस टेस्ट समेत कुछ ब्लड टेस्ट मैच नहीं हुए थे। जैसे ही हमें डोनर की किडनी मिली, अस्पताल में शुरुआती जांचें की गईं जिसमें ज़रूरी जांच, ट्रांसप्लांट से पहले की टेस्टिंग और एचएलए टाइपिंग शामिल थी। ये सभी टेस्ट मरीज़ से मैच हो गए। जैसे ही स्वास्थ्य संबंधी सभी मानक ठीक पाए गए, हमने तत्काल ही किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी।"


डॉ. अजित सिंह नरुला, प्रिंसिपल डायरेक्टर - नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला ने कहा, "अंगदान करने वाले मृत व्यक्ति के परिवार ने यह तय किया कि उनके प्रियजन की विरासत, बचाए गए जीवन के माध्यम से आगे बढ़े।" 


बिदेश चंद्र पॉल, ज़ोनल डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला, नई दिल्ली ने कहा, "मैं डोनेशन की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कराने में मदद करने के लिए नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (एनओटीटीओ) और परिवहन के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद देता हूं। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला अंगदान के मामलों के लिए हर तरह की सुविधा से युक्त है और हमारी कोशिश मरीज़ों को उच्चतम स्तर की देखभाल उपलब्ध कराने की है।"


यह एक अनुमान है कि हर वर्ष लगभग 5 लाख भारतीयों को अंगों के खराब होने के मामलों का सामना करना पड़ता है और सिर्फ 2-3 फीसदी लोग ही जीवन बचाने के लिए अंग प्रत्यारोपण करा पाते हैं। एनओटीटीओ के मुताबिक, 2022 के दौरान दिल्ली में 11 मृत लोगों से अंग प्रत्यारोपित किए गए और 30 अंग प्राप्त किए गए। हर वर्ष भारत में अंग प्रत्यारोपण का इंतज़ार करते हुए सैकड़ों मरीज़ अपनी जान गंवा देते हैं। जागरूकता की कमी और गलत धारणाओं की वजह से, अंगदान करने वालों की कमी है और हर बदलते साल के साथ, दान किए जाने वाले अंगों की संख्या और प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा करने वाले लोगों की संख्या के बीच का अंतर बढ़ता ही जा रहा है। मृत व्यक्ति के अंगों का समय से दान करवाने से कई जीवन बच सकते हैं और अगर लोगों तक ज़्यादा जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें अंगदान के फायदों के बारे में बताया जाए तो ज़्यादा लोग सामने आएंगे और अंगदान करने का प्रण लेंगे।   




फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में 

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन है। कंपनी भारत में बीएसई लिमिटेड तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी ग्‍लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीज़ों की विश्‍वस्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के पास ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स लिमिटेड समेत) हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत संपूर्ण एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।