नोएडा (अमन इंडिया ) । पूर्व में नौएडा शहर के Pedestrian Paths पर बुजुर्गों के आने जाने को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु Pedestrian Paths व Road के मध्य स्लोप बनाना व मोटर बाईक को रोकने हेतु बुलार्ड (Bollard) लगाने हेतु दिये गये थे। शशि चौक का विकास किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04.10.2023 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा नौएडा के शशि चौक के Pedestrian Crossing का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पूर्व में बताये गये कार्यों को कराये जाने पर प्रशंसा व्यक्त की गई परन्तु इस बात पर अप्रसन्नता भी व्यक्त किया गया कि उक्त कार्यों को कराने में काफी समय व्यतीत कर दिया गया, जिस कारण सम्बन्धित सभी विभाग के प्रबन्धक व अवर अभियन्ता / सहायक प्रबन्धकों को कड़ी चेतावनी जारी करने के साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के दौरान आज दिये गये कार्यों को आगामी 15 दिनों में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाये तथा शशि चौक को मॉडल चौक के रूप में विकसित किया जाये। इसी प्रकार शहर के अन्य सड़कों व चौक को क्रमिक रूप से विकसित कराया जाये एवं सुधार कार्य करने हेतु निम्न निर्देश दिये गये:-
1. Pedestrian Crossing पर लगे बोलार्ड पर Reflector Tape लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 2. फुटपाथ पर लगे पेड़-पौधे की छटाई एवं सैक्टर-39 साईड माउन्ट बनाकर
लैंडस्केप करने हेतु निर्देश दिये गये । 3. सैक्टर-39 साईड एवं सैक्टर-37 साईड फुटपाथ के ऊपर से जा रहे 33/11KV विद्युत केबल एवं डबल पोलों, स्ट्रीट लाईट पोलों शिफ्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
4. सैक्टर-39ए की तरफ बने टॉयलेट ब्लॉक को शिफ्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया
गया। 5. सैक्टर-39ए की तरफ फुटपाथ पर बने 04 नग प्लान्टरों को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6. सैक्टर-39ए की तरफ बने टॉयलेट से मैट्रो स्टेशन के गेट तक फुटपाथ का विकास कार्य कराने एवं खुले स्थानों पर क्योस्क आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया। 7. सैक्टर-39ए के बिजली घर के साथ-साथ नाली का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त कार्यों को 15 दिनों में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा पुनः निरीक्षण किया जायेगा। 1