'स्वच्छता ही सेवा' का कार्यक्रम का आयोजन जगह जगह हुआ







नोएडा (अमन इंडिया ) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर आज 1 अक्तूबर को *'स्वच्छता ही सेवा'* कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में हुआ । इसी के चलते नोएडा भाजपा ने भी सभी मंडलों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी मंडलों में स्वच्छता का कार्यक्रम पूरे ज़ोर शोर से मनाया गया और निवासियों ने बड़ चढ़ का हिस्सा लिया। 

 नोएडा सेक्टर 16 कार मार्केट में स्वच्छता अभियान में सांसद डॉ महेश शर्मा ने सहभागिता की व लोगों से श्रमदान करने और स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील भी की। कृष्णा नगर मंडल के सेक्टर 71 में प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, कुवाँर बृजेश सिंह रहे जहां उन्होंने सभी निवासियों के साथ सफ़ाई अभियान को चलाया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा मंत्री जी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के साथ-साथ देश की आजादी में भी अमूल्य योगदान दिया है।

सेक्टर 37 में माननीय राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर जी रहे। भंगेल के प्राथमिक चिकित्सा में माननीय राज्य सभा सांसद नरेश शेखर रहे जहां उन्होंने अस्पताल के आस पास स्वच्छता अभियान को वहाँ के कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चलाया। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल अंबेडकर पार्क रहे । इसके साथ उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्य्क्षा श्रीमती विमला बथम, अध्यक्ष कृषि संस्थान कप्तान विकास गुप्ता, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर भी अलग अलग मंडलों में रहे और निवासियों के साथ स्वच्छता अभियान में योगदान दिया।

 इस सभी कार्यक्रमों में जिला महामंत्री उमेश त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मण्डल अध्यक्ष बबलू यादव, लोकेश कश्यप, अशोक मिश्रा, गोपाल गौड़, पंकज झा, कल्लू सिंह, कार्यक्रम प्रमुख चमन अवाना, गिरीश कोटनाला, योगेन्द्र चौधरी, गिरजा सिंह, प्रमोद बहल, उमेश यादव, युद्धवीर चौहान अमरीश त्यागी, मुक्तानंद प्रधान, गौतम शर्मा, यश नागर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  

एक घंटे श्रमदान कर बापू को अर्पित की 'स्वच्छांजलि'



सेक्टर-137 एवं  फेलिक्स अस्पताल के आस पास के एरिया में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटे का श्रमदान  किया और महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बापू को 'स्वच्छांजलि' अर्पित की। 


स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा, "स्वच्छता का महत्व समझना हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। क्योंकि स्वच्छता एक स्वस्थ और समृद्ध भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉक्टर डी.के. गुप्ता ने भी स्वच्छता के महत्व को स्वास्थ्य के साथ जोड़कर बताया, "स्वच्छता न केवल हमारे आसपास के पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता के माध्यम से हम बीमारियों को दूर रख सकते हैं और एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन का आनंद उठा सकते हैं। इसलिए, हम सभी को स्वच्छता के महत्व को समझकर स्वास्थ्य के साथ जोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। 

फेलिक्स अस्पताल के संस्थापक  डॉ. डी.के. गुप्ता  वे बताया  कि स्वच्छता बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में सभी को स्वच्छता अपनानी  होगी  और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। स्वच्छता यानी आस पास सफाई रखना, जो की अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिर्फ घर की सफाई ही नहीं बल्कि अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखना ज़रूरी है। हमारे धर्मो और संस्कृति में भी साफ़ सफाई का विशेष महत्व है। स्वच्छता मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ रखती है। अगर हम आस पास सफाई नहीं रखेंगे, तो बीमारियों के फैलने का डर लगा रहता है। जितनी हमारे आस पास गंदगी रहेगी उतना ही हम कभी भी स्वस्थ नहीं रह पाएंगे और उतना ही हमें स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होगी। हमे स्वंय अपने आस पड़ोस, आंगन, बगीचे को साफ रखना चाहिए और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। देश के हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने आस पास कूड़ा, कचरा ना फेंके। महात्मा गांधी जी ने भी स्वच्छता पर काफी ज़ोर दिया था। कोरोना काल के इस कठिन परिस्थिति में लोग सफाई को अधिक प्राथमिकता दे रहे है और हर पल हाथ भी धो रहे है। स्वच्छता की अहमियत लोगो को पता होने के बावजूद, वह छोटी छोटी चीजों का ध्यान नहीं रखते है। जैसे गाड़ी से जाते समय कुछ लोग कचरा बाहर फेंक देते है। यह बहुत गलत है। कई सड़कों पर कूड़ा यूहीं पड़ा रहता है और इससे गंदगी फैलती है। 


गंदगी से सिर्फ हम ही नहीं बल्कि पशु भी बीमार पड़ते है। रास्ते पर प्लास्टिक का कचरा पड़ा रहता है और गाय उसे खाना समझ कर खा लेती है, इससे उनकी मौत हो जाती है। जीवन को खूबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिए अपने तन, घर और आस पड़ोस की सफाई जरूरी है। हम शरीर को रोद साफ रखते है, जो अनिवार्य भी है। जब मनुष्य स्वच्छ रहेगा तो उसके आस पास का वातावरण बीमारी मुक्त रहेगा। बड़ो को अपने बच्चो को स्वच्छता के महत्व के विषय में अवगत कराना चाहिए। स्वच्छता के महत्व को सभी को समझाना और उसका पालन करना ज़रूरी है। मनुष्य को अपने आस पड़ोस की साफ सफाई करनी चाहिए जैसे हम अपने घरो को साफ रखते है। हर स्थान पर बसे धार्मिक स्थलों की प्रातकाल पूजा की जाती है। ऐसे जगहों पर लोगो को यहां वहां कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरे को कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। स्वस्थ मन और तन जीवन में मनुष्य को अपने कार्य में सफल बनाता है और चिंतन मनन में मदद करता है। 

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख व्यक्तियों में डॉक्टर रश्मि गुप्ता, अभीष गुप्ता, पायल भयाना, विनोद जोशी, दलजीत चोपड़ा, सतपाल शर्मा, अखिल चतुर्वेदी, हेमंत कुमार, और रीमा चौहान भी शामिल थे, जिन्होंने स्वच्छता के महत्व को समझ कर इस उपक्रम में भाग लिया।


 नोएडा के सेक्टर 34 में रविवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत महाश्रमदान किया गया

*आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्रीय आह्वान पर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 द्वारा सेक्टर निवासियों एवं नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत महाश्रमदान अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 से एकत्रित होकर पूरे सेक्टर में अभियान चलाया गया।

 *इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्र उपनिदेशक उद्यान राजेंद्र सिंह प्रबंधक दीपक कुमार अरुण झा देवेंद्र कुमार कुलदीप मुंशी प्रदीप सिंह भूपेश चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता  अभियान के अंतर्गत नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन एवं नोएडा विकास प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों में श्रम दान किया , इस अवसर पर नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया एवं स्वच्छता  के लिए लोगों को शपथ दिलाई और इस मुहिम में अन्य लोगों को जोड़ने का आह्वान किया । साथ ही लोगों से स्वच्छता  अभियान को सफल बनाने की अपील की एवं कहा कि हमारा भारत स्वक्ष रहेगा तभी स्वस्थ रहेगा । आओ हम सब इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और मिलकर अपने भारत को स्वच्छ एवं सुंदर बनायें । इस अवसर पर श्री अजय अग्रवाल एवं नोएडा विकास प्राधिकरण से श्री  मुकेश कुमार त्यागी , आनंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।