साइक-एड: स्कूलों के लिए भारत में सबसे बड़े स्तर पर आयोजित एकमात्र साइकोलॉजी क्विज़ 2023 के विजेताओं की घोषणा









दिल्ली/एनसीआर (अमन इंडिया ) ।  जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. समीर पारीख के नेतृत्व में मेंटल हेल्थ एवं बिहैवियरल साइंसेज़ विभाग, फोर्टिस हेल्थकेयर ने आज फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम में देश में सबसे बड़ी और एकमात्र साइकोलॉजी क्विज़ साइक-एड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया। साइक-एड का अनूठा फॉर्मेट छात्रों को मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) से जुड़ने और इस विषय के विभिन्न पहलुओं के बारे में उत्‍साहित बनाने के उद्देश्‍य से तैयार किया गया है।


देशभर के 190 शहरों के 880 स्कूलों ने क्विज़ के ज़ोनल राउंड में हिस्सा लिया जिसका आयोजन कोलकाता, बेंगलुरू, मुंबई, जयपुर, मोहाली, दिल्ली/एनसीआर में किया गया था। ग्रैंड फिनाले में xx टीमों ने क्वालिफाई किया जो 6 ज़ोनल राउंड्स में विजेता चुनी गई थीं। इन टीमों ने मल्टीपल राउंड्स में कई चुनौतीपूर्ण सवालों के उत्तर दिए और क्विज़ के दौरान उत्‍साह का प्रदर्शन किया। नेवी चिल्ड्रन स्कूल मुंबई की टीम को साइक-एड 2023 में विजेता घोषित किया गया। सनबीम स्कूल, वाराणसी  की टीम फर्स्ट रनर अप और आर्मी पब्लिक स्कूल, प्रयागराज  की टीम सेकेंड रनर अप रही। 


नेवी चिल्ड्रन स्कूल मुंबई की विजेता टीम के छात्रों ने क्विज़ में भागीदारी पर अपने उत्साह और जोश के बारे में कहा, "हम साइक-एड 2023 में अपनी जीत पर बेहद उत्साहित हैं! यह बहुत ही शानदार सफर रहा जिसमें हमें काफी कुछ सीखने का मौका मिला। हमें बहुत मज़ा आया। हमें उम्मीद है कि साइक-एड में आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक स्कूल हिस्सा लेते रहेंगे और बहुत-सी प्रतिभाओं एवं एक्सपर्ट्स से सीखने के अवसर उन्हें मिलेंगे।” 


इस मौके पर डॉ. आशुतोष रघुवंशी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, "फोर्टिस में हम मानसिक स्वास्थ्य और इससे जुड़े सरोकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा इस बारे में लोगों को अधिक संवेदनशील बनाने का प्रयास करते हैं। साइक-एड हमारे मेंटल हेल्थ एंड बिहैवियरल साइंसेज़ विभाग की ओर से शुरू किया गया अनोखा प्रयास है जिसे स्कूली जीवन में ही मेंटल हैल्थ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से आयोजित किया जाता है।

डॉ. समीर पारीख, अध्यक्ष, फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम ने कहा, "मेंटल हैल्थ के बारे में खुलकर बात करना और सभी के लिए इसे प्राथमिकता बनाना फोर्टिस हेल्थकेयर में हमारा मिशन है। साइक-एड इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है जहां हम देश के यूथ से जुड़ रहे हैं और मेंटल हैल्थ तथा साइकोलॉजी के बारे में समझ विकसित करने का अनोखा तरीका तैयार कर रहे हैं। मेंटल हैल्थ ऐसा विषय है जिस पर बहुत कम बात होती है और एकेडमिक कम्युनिटी को युवाओं के बीच संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए एकजुट होना चाहिए।

साइक-एड 2023 को जी डी गोयनका यूनीवर्सिटी, प्रोजेक्ट सीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस, आईपीएन फाउंडेशन, गेटअवे आइसक्रीम्स एंड डैज़र्ट्स तथा लावा मोबाइल्स के सहयोग से आयोजित किया गया।