राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ नोएडा गौतम बुध नगर के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक संपन्न






नोएडा (अमन इंडिया ) । राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ नोएडा गौतम बुध नगर के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार समय 5:00 बजे शाम को टेकचंद प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रतिष्ठान हरौला सेक्टर 5 नोएडा नियर फायर स्टेशन सेक्टर 2 पर संपन्न हुई । जिसमें 22 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के नेतृत्व में जंतर मंतर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और नोएडा के संगठन पर भी विचार किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उपस्थित रहे| विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रमोद कुमार प्रजापति जी की उपस्थित रहे ।

बैठक की की अध्यक्षता रवि कुमार प्रजापति महानगर अध्यक्ष नोएडा ने की बैठक का संचालन  जयप्रकाश प्रजापति महासचिव ने किया महानगर नोएडा के सभी गांव से एवं सेक्टरों से पदाधिकारी वह कार्यकर्ता उपस्थित रहे । दिल्ली जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में वहां पहुंचने का लक्ष्य तैयार किया गया सभी गांवो में बसो की व्यवस्था की गई है । प्रदेश अध्यक्ष   प्रमोद कुमार प्रजापति ने सुनील कुमार प्रजापति यूसुफपुर चक सावेरी को नोएडा महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया  रवि कुमार प्रजापति को प्रदेश सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी महानगर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोरना गांव की जिम्मेदारी  सुखपाल प्रजापति को निठारी गांव की जिम्मेदारी अर्जुन प्रजापति को छलेरा गांव की जिम्मेदारी श्री प्रकाश प्रजापति को चौड़ा गांव की जिम्मेदारी जनू प्रजापति को होशियारपुर गांव की जिम्मेदारी श्री किरण पाल प्रजापति हरौला गांव की जिम्मेदारी श्री टेकचंद प्रजापति मामूरा गांव की जिम्मेदारी श्री जगबीर प्रजापति भंगेल की जिम्मेदारी श्री समय सिंह प्रजापति सलारपुर की जिम्मेदारी श्री लीलेराम प्रजापति को दी सेक्टर 45 व सदरपुर गांव  कॉलोनी की जिम्मेदारी श्री अनार सिंह प्रजापति को दी गई इस प्रकार सभी को जिम्मेदारी देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया गया इस अवसर पर श्री हरि ओम प्रजापति देवेंद्र प्रजापति कालीचरण प्रजापति सतपाल प्रजापति अर्जुन प्रजापति विनीत प्रजापति सहित लोग उपस्थित रहे।