नेहरू प्लेस का यह सबसे पुराना व प्रतिष्ठित सिनेमा 15 साल बाद फिर से लॉन्च दिल्ली का 5वाँ आईमैक्स खुला

पीवीआर ने स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर   का विस्तार किया



नेहरू प्लेस का यह सबसे पुराना व प्रतिष्ठित सिनेमा 15 साल बाद फिर से लॉन्च दिल्ली का 5वाँ आईमैक्स है

दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एक्ज़िबिटर, पीवीआर आईनॉक्स ने नई दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित प्रतिष्ठित पारस सिनेमा एक नए अवतार में फिर से खोला है। इस लॉन्च के साथ दिल्ली में पाँचवाँ आईमैक्स और भारत में दूसरा स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर शुरू हो गया है, जिसमें अगली पीढ़ी के लेज़र प्रोजेक्शन और लेज़र टेक्नोलॉजी के साथ आईमैक्स®️ और एक मल्टी-चैनल साउंड सिस्टम है, जो बिल्कुल इमर्सिव अनुभव प्रदान करने के लिए केवल आईमैक्स थिएटरों में मिलता है।

इस नये सिनेमा के साथ पीवीआर आईनॉक्स के पास नई दिल्ली के 27 सिनेमाघरों में 108 स्क्रीन हो गई हैं, और उत्तर भारत की 103 प्रॉपर्टीज़ में कुल 457 स्क्रीन हो गई हैं।

साउथ दिल्ली के वाणिज्यिक केंद्र में स्थित पारस सिनेमा 305 दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ दुनिया के सबसे इमर्सिव सिनेमा अनुभव के साथ वापसी कर रहा है। लेज़र के साथ आईमैक्स में 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम है, जिसमें एक नया ऑप्टिकल इंजन और प्रोप्राइटरी आईमैक्स टेक्नोलॉजी है। इस नए अनुभव में नैक्स्ट जनरेशन की आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड भी शामिल है, जो बेहतर डायनामिक रेंज और सर्वोत्तम ऑडियो इमर्शन प्रदान करती है।

इस नये सिनेमा के बारे में पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अजय बिजली ने कहा, “आज 15 साल के अंतराल के बाद साउथ दिल्ली के बीचोंबीच साउथ दिल्ली की सबसे प्रतिष्ठित संपत्तियों में से एक, पारस सिनेमा को फिर से खोलने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है। इस उद्घाटन के साथ प्रिया सिनेमा के बाद भारत में दूसरे स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर का लॉन्च भी हुआ है। हमें खुशी है कि हमें आज के आधुनिक दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आईमैक्स जैसा आधुनिक सिनेमेटिक अनुभव दिल्ली के सबसे बड़े सिंगल स्क्रीन थिएटरों में से एक में पेश करने का अवसर मिला।”

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image