खेल हमारे जीवन को नयी दिशा देता :शिप्रा वर्मा

 


दिल्ली (अमन इंडिया ) । खेलोगे कूदोगे बनेगे ख़राब पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब इस कहावत को आज की पीढ़ी पूरी तरह नाकार चुकी आज खेलने कूदने का मतलब हो गया विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाना यह कहना है मैत्रयी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रमुख शिप्रा वर्मा का उन्होंने आगे कहा की खेल हमारे जीवन को नयी दिशा देता है ओर न सिर्फ विश्वविख्यात बनाता है बल्कि हमारे शरीर को भी स्वस्थ बनता है और स्वस्थ शरीर  नए भारत की नीव रखता है।  आज महान हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद का  जन्मदिन है जिसे हम नेशनल खेल दिवस के रूप में मनाते है,  इस दिवस को हम उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थान, मैत्रेयी कॉलेज का शारीरिक शिक्षा विभाग, उत्तरांचल हीरोज एफसी और न्यू ओरिएंटेड एजुकेशन के साथ मिलकर मना रहे है, जिसमे खेल से जुड़ी दिग्गज खेल हस्तियों को उनकी जीवन भर की उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया और साथ ही 10 स्पेशल बच्चों को  स्पेशल अवार्ड दिया गया जो ओलंपिक में मेडल जीतकर लाये है।  

इस अवसर पर मैत्रेयी कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. हरितमा चोपड़ा  ने कहा की  मैत्रेयी कॉलेज ने सर्वसम्मति से भारत के महत्वाकांक्षी, उभरते युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और भारत के सम्मानित दिग्गज खिलाड़ियों के  साथ मिलकर राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में और अधिक जागरूकता फैलाना चाहिए  व प्रचार प्रसार करना चाहिए जिससे लोगो को नेशनल खेल कब्बडी, खोखों, बॉलीवाल, हॉकी खेलो में बढ़चढ़कर हिस्सा ले, इस तरह का आयोजन वर्ष में एक बार नहीं कई बार होना चाहिए। इस आयोजन में  स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से मैत्रेयी कॉलेज ओपन सेंटर भारतीय युवाओं की प्रतिभा को निखारने और मैत्रेयी कॉलेज में नए खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला,  जिसमे  198 एथलीटों में से कई एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image