नोएड़ा के कांग्रेसीयो नेताओं ने राज्यसभा सांसद इमरान से मुलाकात कर सगठन को लेकर चर्चा की









नोएडा / दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  अल्पसंख्यक विभाग के उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी के नेतृत्व में नोएडा कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चैयरमेन राज्यसभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी से कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रॉड पर मुलाकात की,श्री लियाकत चौधरी ने बताया कि लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक है अल्पसंख्यक सगठन को नोएडा के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की आने वाला चुनाव काँग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ने जा रही है,नोएड़ा काँग्रेस नेता पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि भाजपा के झूठे वादों से जनता परेशान है महँगाई चरम सीमा पर पहुँच गई नोएड़ा की समस्याओं से भी राज्यसभा सांसद को अवगत कराया जनता के लिए काँग्रेस हमेसा सँघर्ष करती रही है,मिलने वालों में पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा,उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी,नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा,नेता फईम अहमद सहित कार्यकर्ता रहे।