नोएडा (अमन इंडिया ) । सदरपुर गांव में नोएडा के गांव के किसानों की एक पंचायत हुई।इस पंचायत में उपस्थित सभी किसानों ने भारतीय किसान परिषद को सर्व समिति से छोड़ने का निर्णय लिया। छोड़ने का कारण भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार्यशैली को बताया गया। संगठन को छोड़ने वाले लगभग सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि संगठन को रजिस्टर न करना तथा संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों में कोर कमेटी की सहभागिता और परमिशन न लेना बताया गया।
तथा नए संगठन की जल्द ही घोषणा की जाएगी। घोषणा के समय ही संपूर्ण कार्यकारिणी के सदस्यों व संविधान का ब्यौरा दिया जाएगा।
पंचायत मैं उपस्थित मैन बॉडी में कुछ लोग जिनमें सुधीर चौहान, सुरेंद्र प्रधान, आशीष चौहान, मुनेश प्रधान, अशोक चौहान, सुरेश त्यागी, फिरे सिंह, राजबीर चौहान आदि ने तत्काल प्रभाव से भारतीय किसान परिषद छोड़ने की घोषणा करी।
इस अवसर पर पंचायत में चरण सिंह प्रधान, सूरज प्रधान, प्रमोद त्यागी, विमल त्यागी , कंवरपाल प्रधान, गौतम लोहिया, गौतम अवाना, सुरेश त्यागी, प्रिंस भाटी, नीरज गुर्जर, प्रवीण भाटी, अनार सिंह आर्य, प्रवीण चौहान छपरोली, सुधीर चौहान बाजितपुर, महेंद्र कसाना, राजवीर प्रधान असगरपुर, तरुण भाटी, महेंद्र चौहान, गौतम चौहान असगरपुर , मास्टर वीर सिंह बडोली अभी सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।