नोएडा (अमन इंडिया ) । बिजली विभाग से अधिशासी अभियंता मनदीप सिंह , एस डी ओ अरविन्दर तथा जेई एस पी सिंह सैक्टर 15 की बिजली संबंधित समस्याओं को सुलझाने हेतु बुधवार दोपहर 1.00 बजे सामुदायिक भवन में आए। एसोशिएशन की और से अध्यक्ष धीरज कुमार , महासचिव ऋषि शर्मा ,कोषाध्यक्ष सुबोध जैन ,कार्यकारिणी सदस्य , एस एन मिश्रा, श्रीमति गिरिजा सिंह,के ल नारंग, अनिल चोपड़ा, सुरेंद्र टोंक,एसी अरोरा और वीडी शर्मा सभी ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिसाशी अभियंता ने आश्वासन दिया की नया बांस गांव से सैक्टर का फीडर अलग जल्दी किया जाएगा, सभी र्टांसफर की सर्किट अलग-अलग लगाईं जाएगी जिससे की सारे सैक्टर की लाईट फाल्ट होने पर ना काटनी पड़े, र्टांसफर वाले सभी एरिया की सफाई शीघ्र कराईं जाएगी तथा सभी केबल वालों को एक महीने का समय देकर सैक्टर में अस्त व्यस्त फ़ैल रही तारों को व्यवस्थित कराया जाएगा।
बिजली की समस्या को लेकर सेक्टर 15 एनआरडब्ल्यूए ने अधिशासी अभियंता मनदीप सिंह के साथ बैठक की