सीईओ और डीएम ने सुथयाना गॉव के पुश्ता इलाके का दौरा किया गया


 नोएडा (अमन इंडिया):  मुख्य कार्यपालक अधिकारी , नोएडा द्वारा ज़िलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुराना सुथयाना गॉव के पुश्ता इलाके का दौरा किया गया।

यहाँ से लगभग 1000 हजार लोगों को इलाक़े से सुरक्षित जगह भेज दिया गया है व अवशेष को आज ही शिफ्ट करने व उनके निवास पर उचित खाने पीने साफ सफाई मेडिसन आदि की व्यवस्था करने हेतु संबंधियों को निर्देशित किया।