किआ ने लॉन्च की सबसे एडवांस नई सेल्टोस

 NEWS


      

ड्राइविंग स्मार्ट रिवोल्यूशन: किआ ने लॉन्च की सबसे एडवांस नई सेल्टोस, विशेष प्रारंभिक कीमत  10,89,900 रुपये से शुरू


डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों में ADAS लेवल 2, GT-लाइन और X-लाइन के साथ टॉप वेरिएंट की कीमत क्रमशः 19,79,900 और 19,99,900 (एक्स-शोरूम) रुपये है

18 वेरिएंट में से चुनिए अपनी पसंदीदा सेल्टोस- चार 6MT ट्रिम्स और एक IVT के साथ स्मार्टस्ट्रीम G1.5 पेट्रोल इंजन, दो 6iMT और तीन 7DCT के साथ स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi पेट्रोल इंजन, और पांच 6iMT और तीन 6AT ट्रिम्स के साथ 1.5l CRDi VGT डीजल इंजन।

32 सेफ्टी फीचर्स के साथ एक बार फिर आप पाएंगे बेहतरीन सुरक्षा, इसमें सबसे विकसित ADAS लेवल 2 (GT-लाइन और X-लाइन) जैसे 15 सबसे तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं।

नई सेल्टोस को पहले ही दिन 13,424 प्री-बुकिंग प्राप्त हुईं हैं, इसी के साथ यह अपने सेगमेंट में पहले दिन सबसे ज्यादा बुकिंग प्राप्त करने वाली कार बन गई है।


नई दिल्ली(अमन इंडिया)


:  देश की प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने आज सर्वश्रेष्ठ ड्राइव एक्सपीरिएंस वाली नई सेल्टोस को पूरे भारत में 10,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की विशेष प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसी महीने की शुरुआत में 4 जुलाई 2023 को कंपनी ने नई सेल्टोस से पर्दा उठाया था। नई सेल्टोस कंपनी की ओर से पेश की गई एक बहुप्रतीक्षित एसयूवी है। टॉप ट्रिम में नई सेल्टोस डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों में ADAS– GT-लाइन और X लाइन के साथ 18 वेरिएंट में आती है। इसकी अखिल भारतीय एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 19,79,900 और 19,99,900 रुपये है। पिछले हफ्ते, प्री बुकिंग में नई सेल्टोस को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। इसी के साथ ही यह इस सेगमेंट में पहले दिन सबसे ज्यादा 13,424 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त करने वाली कार बन गई है। 


नई सेल्टोस स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, मस्कुलर एक्सटीरियर, फ्यूचरिस्टिक केबिन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ सेल्टोस ब्रांड की विरासत को नए आयाम पर लेकर जाती है। 15 जबर्दस्त सेफ्टी फीचर्स (पूरी रेंज के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स) और 17 ADAS लेवल 2 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ 32 सेफ्टी के साथ, नई सेल्टोस एक बेमिसाल, सुरक्षित और स्मार्ट ड्राइव अनुभव प्रदान करेगी। नई सेल्टोस 26.04 सेमी के फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी के एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और R18 46.20 सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स के साथ मिड-एसयूवी स्पेस में सबसे आगे है। इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं, जिनका ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बेहद कुशल स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi पेट्रोल इंजन के साथ यह इस सेगमेंट में अब तक का सबसे शक्तिशाली इनोवेशन बनकर सामने आई है, यह दमदार इंजन 160PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीन ट्रिम कॉन्सेप्ट - टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन और तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध, नई सेल्टोस भारतीय खरीदारों को नए जमाने के विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। 


सेल्टोस के इस सफल लॉन्च के बारे में बात करते हुए, किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री ताए-जिन पार्क ने कहा, 'हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अत्याधुनिक तकनीक के साथ उद्योग में नए मानक स्थापित करने के लिए शुरुआत से ही प्रतिबद्ध रहे हैं। हमारी इसी प्रतिबद्धता ने पहले भी सेगमेंट की ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया है। हमारी नई सेल्टोस बेशक इसे और आगे लेकर जाएगी। एडवांस ADAS लेवल 2, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ, हमने एक प्रेरणादायक वाहन तैयार किया है जो नए दौर के ग्राहकों की जरूर पसंद आएगा। वेरिएंट के विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला, आक्रामक कीमत और वाहन खरीदने एक सहज अनुभव के साथ, नई सेल्टोस न केवल सबसे स्मार्ट ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है, बल्कि बाजार में उपलब्ध सबसे शानदार विकल्प के रूप में भी सामने आती है।


नई किआ सेल्टोस अपने आकर्षक डिजाइन, मस्कुलर स्टांस और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग के साथ दूसरों से अलग दिखती है। यह किआ की 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है और तेजी के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। खासतौर पर भारत के लिए पेश किया गा प्यूटर ऑलिव रंग इस एसयूवी और भी आकर्षक बना रहा है।  


ऑटोमोटिव इनोवेशन के मामले में अग्रणी, नई किआ सेल्टोस 17 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ अत्याधुनिक लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पेश किया गया है, यह फीचर सुरक्षा के नए मानक स्थापित करता है। आधुनिक तकनीक पर आधारिक यह कार कई इंटेलिजेंट फीचर्स से भी लैस है, इन फीचर्स में 1 कैमरा और 3 रडार शामिल हैं, जिनमें एडवांस फॉरवर्ड कोलिजन एवाइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल शामिल है। ये फीचर्स ड्राइवरों और यात्रियों को एक समान रूप से सेफ्टी प्रदान करते हैं। 6 एयरबैग, HAC (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) जैसे स्टैंडर्ड 15 सेफ्टी फीचर्स के साथ, यह अवांट-गार्डे सूट नई सेल्टोस को देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक बनाता है। 


ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट: www.kia.com/in , और किआ इंडिया के किसी भी अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान करके अपनी पसंद का वेरिएंट बुक कर सकते हैं। 



एक्स-शोरूम कीमत: 


इंजन वेरिएं ट्रांसमिशन कीमत (रुपये)

a