नोएडा (अमन इंडिया) । सपा नोएडा महानगर इकाई के सैकड़ों समाजवादी नेता व कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सेक्टर 63 के चोटपुर ,बहलोलपुर, छजारसी वह 25 फुट्टा का दौरा कर उनकी समस्याएं सुनीं और ज़रूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटकर उनको संतावना दिया, डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि पहले दिन से सेक्टर 63 के क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक समाजवादी साथी व कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनको मदद करने का काम कर रहे हैं, समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है वह हर संभव मदद करने के लिए समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा मौजूद रहेगा, डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि बाढ़ पीड़ित लोगों ने वर्तमान सरकार व जनप्रतिनिधि पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, व शासन व प्रशासन की तरफ से भी कोई खास मदद नहीं की गई, सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने में नाकाम साबित हुई,मौजूद महासचिव विकास यादव व विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि बाढ़ का पूर्व अनुमान होने के बावजूद शासन व प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निपटने की कोई तैयारी नहीं की गई,मौजूद मुख्य लोगों में विकास यादव, बबलू चौहान मोहम्मद नौशाद, देवेंद्र अवाना, सत्ते प्रधान,गौरव कुमार यादव, दिव्यांशु यादव, राघवेंद्र दुबे, देवेंद्र गुर्जर, महकार सिंह तवर,कैलाश यादव, अनिल शर्मा, एडवोकेट राहुल यादव, अतुल यादव, नूर उल हसन, शेखर यादव, लोकपाल यादव, गुलजार अल्वी, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, नसरुद्दीन सैफी, राहुल यादव, केपी यादव ,अच्छे मियां, राम सहेली, विश्वास, बिल्लू सैफी, आकाश यादव, रोहित यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे
सपा नोएडा महानगर ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर सुनी उनकी समस्याएं व जरूरतमंद को बांटी सामग्री