नोएडा (अमन इंडिया ) । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 विश्व का एकमात्र ऐसा राजपूताना क्षत्रिय समाज का प्राचीन संगठन है. जिसके रचनात्मक कार्यो की प्रशंसा अन्य वर्ग व समाज करता रहा. हिन्दूत्व हिन्दू हिन्दुस्तान संस्कृति सनातन धर्म को लेकर जातियों व उप जातियो वर्ण व्यवस्था मे विभाजित क्षत्रिय समाज को जोडने के साथ आज संगठन का अभियान भारत के 27 प्रान्त मे लाखो क्षत्रिय परिवार मे एकता एकजुटता बनाने मे कामयाब रहा है .संगठन का आगामी 9 जुलाई 2023 को स्थान सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन सेक्टर 62 मे क्षत्रिय महापंचायत सम्मान समारोह है जो रविवार पूर्वान्ह 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद मा कुंवर हरिवंश सिह करेंगे।ठाकुर एन पी सिह, के पी सिंह राघव, रोहतास सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा , जिला अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ,जिला अध्यक्ष युवा सचिन राणा ,महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ,संजीव राठौड़ , मुक्ता राजपूत अन्य और भी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का सम्मानसमारोह 9 जुलाई को