सेक्टर 8 ,9,10 बांस बल्ली मार्केट चौराहा से गरीब नवाज मोहर्रम (तस्लीम अखाड़ा) का जुलूस निकाला







नोएडा (अमन इंडिया ) ।  सेक्टर 8 ,9,10 बांस बल्ली मार्केट चौराहा से गरीब नवाज मोहर्रम (तस्लीम अखाड़ा) का जुलूस निकाला गया जो सेक्टर  8 से शुरू होकर सेक्टर 9,सेक्टर 21 स्टेडियम चौराहा, सेक्टर 12  शिमला पार्किं, स्वानी फर्नीचर सेक्टर 10, सेक्टर 11 झुंडपुरा होते हुए सेक्टर 8 कोहली धर्म कांटा  से पानी टंकी सेक्टर 5 हरोला के सेक्टर 4 के पार्क में सभी अखाड़ा का जुलूस पहुंचा व उनके बाद सभी अखाड़ा वापस अपने ‌स्थान पर पहुंचकर समापन किया गया नोएडा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए सभी अखाडो के खलीफो ने पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद आभार व्यक्त किया नोएडा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष/आयोजक शाहबुद्दीन ने कहा कि मुहर्रम, हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई और सच्चाई के साथ मजबूती से खड़े रहने का संदेश हम सबको प्रेरणा देता है मुहर्रम के अवसर पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन। इस मौके पर मुख्य रूप से शाहबुद्दीन, गरीब नवाज मोहर्रम तस्लीम अखाड़ा आजाद खलीफा , इंतजामिया अखाड़ा,मुन्ना आलम खलीफा, फकर अली खलीफा, जियाउल मास्टर खलीफा, तनवीर हुसैन खलीफा, रहमानिया अखाड़ा फिरोज खलीफा, बच्चा अखाड़ा, इस्लामिया अखाड़ा,गोसिया अखाड़ा व अन्य सभी अखाड़ों का जुलूस एक साथ एकजुट होकर निकाला मुख्य अतिथि में अन्तर्राष्ट्रीय शूटर किसान नेता वरिष्ठ कांग्रेस नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त किसान मजदूर संगठन पूनम पंडित, कांग्रेस नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संयुक्त किसान मजदूर संगठन एडवोकेट दिनेश अवाना, नरेंद्र भाटी, इकरार नवी,राजा, गुलाम रसूल,गुलाब, नौशाद,शमशाद,महताब, सलमान, प्रवेज, शकील, युनुस,साकिर, आमिर, पिंस, बबलू अल्वी, शौकत अल्वी,सकूं व अन्य लोग मौजूद रहे।