ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नू खान ने आज नोएडा के विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह से मीटिंग कर हजारों फ्लैट निवासियों की समस्याओं से अवगत कराया
नेफोमा अध्यक्ष ने बताया की सबसे बड़ी समस्या इस वक्त हजारों फ्लेट निवासियों की रजिस्ट्री है जो कि पिछले 12 वर्ष से फ्लैट की लड़ाई लड़ रहे थे किसी तरह बिल्डरों उनको फ्लेट का पजेशन तो दे दिया लेकिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करी जिसकी वजह से वह मालिकाना हक से वंचित हैं और अपनी फरियाद को लेकर हर जगह धक्के खा रहे हैं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं प्राधिकरण के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है
विधायक विधायक पंकज सिंह ने आश्वस्त किया की उच्च स्तर पर इस समस्या को रखकर निदान करेंगे हमारी सरकार जब से बनी है फ्लेट निवासियों को हक़ दिलाने के लिए कार्य कर रही है आज की मीटिंग में नेफोमा से उमेश सिंह, किशोर कुमार, नितिन राणा, आशीष बंसल उपस्थित रहे ।