योग दिवस पर योग के रंग में रंगा पूरा हिंदुस्तान

 नोएडा /एनसीआर (अमन इंडिया ) ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में की गई गंभीर पहल आज समूचे विश्व में एक परंपरा का रूप ले चुकी है। इसी का सुखद परिणाम है कि आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न सिर्फ समूचे भारत में बल्कि अमेरिका सहित तकरीबन 165 देशों में योग किया जा रहा है।


भारत के ऋषि मुनियों की इस परंपरा को समूचे विश्व में फैलाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। यह बात कही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने। वे आज सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग दिवस में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
इस मौके पर गौतमबुद्घनगर के सांसद तथा पूर्व केंद्र मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि आज योग दिवस पर समूचे विश्व में लाखों लोग योग कर रहे हैं। भारत की ऋषि परंपरा का अनुकरण कराने में हमारे प्रधानमंत्री के सफल प्रयास को ही इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है। आज विश्व के 164 देश योग दिवस मना रहे हैं।

 सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठï भाजपा नेता पंडित रविकांत मिश्रा, रामनिवास यादव, उमेश पहलवान, ओमवीर अवाना समेत भाजपा व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image