खोड़ा में श्री सालासर बालाजी महाराज जी की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया

नोएडा / गाजियाबाद (अमन इंडिया ) ।  


खोड़ा कालोनी स्थित श्री साईं धाम संतोषी माता एवं श्री खाटू श्याम जी मंदिर प्रगति विहार खोड़ा कालोनी नोएडा में  हारे का सहारा श्याम सेवा मंडल द्वारा श्री सालासर  बालाजी महाराज जी की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया और श्री बालाजी महाराज जी  का  रात्रि में संकीर्तन धूम धाम से किया गया l मंडल के अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने बताया कि पिछली साल जब से मंदिर में  खाटू श्याम जी की स्थापना  हुई है तब से भक्तों की  भावना थी कि यहां सालासर बालाजी महाराज भी विराजमान हों l इसलिए भक्तों की भावनाओं  को ध्यान में रखते हुए सालासर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री जय पुजारी के पावन सानिध्य में बालाजी महाराज की स्थापना का कार्यक्रम हुआ l इस मौके पर बालाजी महाराज जी के संकीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमे कृष्ण गुप्ता और आकाश भानु  और ऋषभ ने अपने भजनों से बाबा को रिझाया l बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश  अध्यक्ष विकास जैन, संजय सिंघल, निखिल अग्रवाल,अंकित मित्तल,आकाश रस्तोगी, गणेश पांडे, ममता चौहान, पुष्पा तिवारी, सुमन सिंह, बिट्टू, अरुण गुप्ता, बासुदेव, आदि व अन्य सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए l