7x वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।


भरी गर्मी में जहा लोग घर मे एयरकंडीशनर कमरे में आराम कर रहे है वहा उसके विपरीत ब्लैक स्पॉट में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने हेतु और सड़क सुरक्षा पे जागरूकता बढ़ाने के लिए 7x वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया।


दो पहिया वाहन जिन्होंने हेलमेट तो लगा रखा पर उसके लॉक को नही लगाया था उन्हें इसके बारीकियों के बारे में बताया गया और प्लास्टिक हेलमेट न लगाने की सलाह दी गई और सिर्फ आईएसआई वाला हेलमेट लगा कर चलने के लिए बताया गया। वाहन चालकों को  लेफ्ट टर्न को भी फ्री रखने हेतु बताया गया।

4 पहिया वाहन में सवारी यात्रियों जो आगे और पीछे के सीट पे बैठे थे ,उन्हें सीट लगाने के नये नियमावली के बारे में अवगत किया गया।ऐसे महत्वपूर्ण चैराहो पर ये भी देखा गया कि पेड़ो के कारण ट्रैफिक लाइट्स नही दिख रहे थे, ज़ेबरा क्रासिंग भी हल्की हो रही थी ,जिसपे नोएडा प्राधिकरण को धयनकर्षित करने की जरूरत है।

7x वेलफेयर टीम पिछले कुछ वर्षों से लगातार नोएडा के विभिन्न चैराहो और सड़को पर लगातार अभियान चला रही है और आने वाले महीने में नोएडा के हर ब्लैक स्पॉट्स पर प्रोग्राम चला के वहा की कमियों को सामने लाने की कोशिश करते हुए उसे जल्द ठीक करवाने का प्रयास करेगी जिससे किसी की परिस्थितियों में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

आज के जागरूकता अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार , पवन कुमार , संजीव सोलंकी और वहां उपस्थित यातायात कर्मियों को सहयोग मिला।