जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अनाधिकृत रूप से भूगर्भ जल का दोहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिये

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया )।


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की समीक्षा बैठक सम्पन्न जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अनाधिकृत रूप से भूगर्भ जल का दोहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश अनाधिकृत रूप से भूगर्भ जल का दोहन को लेकर सक्रिय रहें सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगणःडीएम जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर के लिए भूगर्भ जल बचाने के उद्देश्य से अत्यंत संवेदनशील जनपद है। अतः सभी अधिकारियों को इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी ताकि जनपद में भूगर्भ जल का अधिकतम संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में जल का अविरल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए भूगर्भ जल की संरक्षा व नियंत्रण करने के उद्देश्य से अधिकारियों को ठोस कदम उठाने होंगे। प्राकृतिक रूप से जल के स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और जल दोहन रोका जाए। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक दंड व सजा का प्रावधान है, जिसका कढ़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अनावश्यक जल के बहाव को रोका जा सके और सभी को जल उपयोग करने के लिए मिल सके। जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि इस जनपद में कहीं पर भी कंस्ट्रक्शन साइट, कार वॉशिंग सेंटर, पानी के प्लांट आदि पर अनाधिकृत रूप से भूजल का दोहन न होता पाया जाए और यदि उक्त स्थानों पर अनाधिकृत रूप से भूजल का दोहन होता पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि अन्य लोग भी कार्रवाई से प्रभावित होकर अनाधिकृत रूप से भूजल का दोहन न करें। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोरवेल आदि की एनओसी निर्गमन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि एनओसी निर्गमन के लिए पोर्टल पर जो भी लंबित प्रकरण है उनका समिति के माध्यम से सत्यापन कराते हुए उनको एनओसी निर्गमन करने की कार्रवाई ससमय की जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।