गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट ईद उल फितर के मुबारक मौके पर समाजसेवी व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के घर पहुँचे गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिलाधिकारी व विशेष सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार
बीएन सिंह ने ईद की बधाई दी व बच्चों को आशीर्वाद दिया व ईद में बने पकवान सेवई खाई, बीएन सिंह अपने अच्छे व्यक्तित्व के लिए ही जाने जाते हैं अपने कार्यकाल में जनता का भरपूर सहयोग मिला जिसके तहत ही जेवर एयरपोर्ट का भूमि अधिकरण बिना लड़ाई झगड़े के किसानों की सहमत से संपन्न कराया,
बी०एन०-सिंह ने कहा कि ईद भाईचारे का त्योहार हैं हम सबको एक दूसरे से मिलकर चलने की सीख देता है हर त्योहार कोई न कोई संदेश देता है ।