मॉर्टिन स्मार्ट+ में भारत का सबसे तेज़ लिक्विड वेपोराइज़र फ़ॉर्मूला** दिया गया है और यह स्विच ऑफ* करने के बाद भी 2 घंटे तक लगातार सुरक्षा प्रदान करता है
दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत के जाने-माने घरेलू कीटनाशक ब्रांड मॉर्टीन ने तकनीकी रूप से एडवांस अपने नए लिक्विड वेपोराइजर मॉर्टिन स्मार्ट+ के लॉन्च की घोषणा की है। भारत का सबसे तेज़ और सबसे शक्तिशाली फ़ॉर्मूला**, मॉर्टीन स्मार्ट+ को स्विच ऑफ करने के बाद भी यह 2 घंटे* तक मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करता है। नया मॉर्टीन स्मार्ट+ स्टोर्स में सिंगल रीफिल में उपलब्ध है। सिंगल रिफिल की कीमत 85/- रुपये है। यह नया प्रोडक्ट पहले से अधिक प्रभावशाली है जो बेहद प्रभावी तरीके से आपके परिवार की सुरक्षा करता है।
लॉन्च के मौके पर बात करते हुए श्री सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, हाइजीन, रेकिट - साउथ एशिया ने कहा, ''इनोवेशन हमेशा से मॉर्टीन के डीएनए में शामिल रहा है और हम मच्छरों से पैदा होने वाले रोगों से आपके परिवार को सुरक्षित बनाने के लिए हमेशा बेहतर समाधान पेश कर रहे हैं और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हाल ही में लॉन्च किया गया, वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित मॉर्टीन स्मार्ट+ एक एडवांस मॉस्क्विटो रेपेलेंट सॉल्यूशन के साथ पहले से बेहतर सुरक्षा प्रदान कर रहा है। इसमें भारत का सबसे तेज़ फ़ॉर्मूला** दिया गया है और स्विच ऑफ* करने के 2 घंटे बाद भी इसका असर बना रहता है। इसकी मदद से यह हमारे परिवारों को मच्छरों से लंबे समय तक सुरक्षित रखता है। यह नया प्रोडक्ट हमारी इसी कोशिश का प्रमाण है। इसके साथ ही यह नया प्रोडक्ट 2030 तक भारत को मलेरिया मुक्त बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपर्ण कदम भी है।