जिला अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में हुआ मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।  


गौतम बुद्ध नगर से मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एवं जिला अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में हुआ मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया शुभारंभ माननीय मंत्री जी ने शिविर में 59 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं प्रमाण पत्र का किया वितरण मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त कर दिव्यांग जनों के खिले चेहरे दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित, अभियान चलाकर पात्रों तक लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करें अधिकारीगणः मा0 मंत्री उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने के लिए एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन की योजनायों का लाभ सरलता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन ग्रेटर नोएडा में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी का स्वागत किया गया। मा0 मंत्री जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुये मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त 59 दिव्यांजनों को बधाई दी गयी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के लगभग 7.5 लाख दिव्यांगजनों को 42 हजार रूपये की कीमत की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए 32 करोड़ 50 हजार की व्यवस्था करके दिव्यांगजनों के जीवन में नयी रोशनी की पहल की है एवं 11 लाख दिव्यांगजन 1000 रूपये भरण पोषण राशि प्राप्त कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिव्यांगजनों के भरण पोषण की 300 रू की राशि को 1000 रू प्रतिमाह कर दिया है। यह काम यही रूकने वाला नही है, हम इस राशि को और आगे बढ़ाने का काम करेगें। माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के कल्याण और लोकहित के लिए तत्पर है ऐसी सरकार ने विकलांगता को दिव्यांगता में परिवर्तित करने का प्रयास किया। मा0 मंत्री जी ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में दिव्यांग जनों को बहुत ही सरलता के साथ अवगत कराते हुए कहा कि लाभार्थियों को लाभ दिलाने में आ रही समस्याओं को हटाकर योजनाओं तक पहुँच बनाने के लिए और सरल बनाया जा रहा है। हमारी सरकार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को बढ़ाने के कृत संकल्पित है। दिव्यांगजनों के उच्च शिक्षा के लिए डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य विश्व विद्यालय चित्रकूट संचालित है। दिव्यांगजनों के जीवन की खुशहाली के लिए हमारा विभाग तत्पर है। हम अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कर रहे है। जी 20 सम्मेलन से आज दुनिया का ध्यान भारत की ओर है और भारत का ध्यान उत्तर प्रदेश की ओर है। मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनने की ओर अग्रसर। इस महत्वपर्ण कार्यक्रम में माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मेरठ मण्डल प्रीतीलता राजपूत, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिह एवं जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सांख्यिकी अधिकारी हेंमत कुमार एवं आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य अभिलाषा गौतम उपस्थित रहे।