उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल और सेक्टर 9 के पदाधिकारियों के बीच में एक मीटिंग का आयोजन किया

नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 33 अग्रसेन भवन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल और सेक्टर 9 के पदाधिकारियों के बीच में एक मीटिंग का आयोजन किया गया l जिस में मुख्य रूप से सेक्टर 9 को बचाने के लिए प्रयास हेतु विचार विमर्श किया गया l सेक्टर 9 के अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल और उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष


 विकास जैन के संयुक्त आयोजन में इस मीटिंग का आयोजन किया गया l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सेक्टर 9 पूरे गौतम बुध नगर की जान है जिसे औद्योगिक और व्यापारिक नाम के बीच में बताया जा रहा है और व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है l जब झुग्गी झोपड़ी वालों को और रेडी लगाने वालों को स्थाई जगह मिल सकती है तो क्या व्यापारियों को स्थाई जगह नहीं मिल सकती l पिछले 25 30 वर्षों से व्यापारी यहां कार्य कर रहे हैं और एक बहुत बड़ी टैक्स के रूप में राशि सरकार को दे रहे हैं l जब सेक्टर 9 की व्यापारिक रूप में एक स्थापना हुई थी तब क्या सरकार सो रही थी l आज प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहा है हर रोज सीलिंग हो रही है जैन ने आगे कहा कि व्यापारियों की प्रताड़ना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी lअथॉरिटी की मनमानी बिल्कुल भी नहीं चलेगी   l एक और हम कहते हैं कि व्यापारियों की सरकार है मगर इस सरकार में व्यापारियों को परेशान करना शर्म की बात है l सेक्टर 9 के अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने कहा कि अब व्यापारी चुप नहीं बैठेगा यदि सरकार ने आप परीक्षा लेने की कोशिश की तो बवाल मच जाएगा  l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है पूरा व्यापार मंडल और पूरा क्षेत्र सेक्टर 9 के साथ है हम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे l और प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग और निखिल अग्रवाल ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी l सरकार इस बात को ध्यान में रखें जब व्यापारी सड़कों पर होगा तो क्या होगा इसकी जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी ना कि कोई भी व्यापारी और व्यापार मंडल l व्यापार मंडल के सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा हम सब एक हैं और अपनी एकता के लिए हम ईट से ईट बजा देंगे   l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने अंत में कहा कि अब एक महापंचायत होगी जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी भाग लेंगे और सेक्टर 9 को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे l