भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित 81 गांव के किसानों ने किसान बचाओ यात्रा का शुभारंभ कोंडली बांगर गांव से किया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।  भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित 81 गांव के किसानों ने किसान बचाओ यात्रा का शुभारंभ कोंडली बांगर गांव से किया गया भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के शोषण से नोएडा के किसानों को बचाने के लिए यह यात्रा आज कोंडली बांगर गांव से शुरू की है यह यात्रा नोएडा के 81 गांव में जाएगी और किसानों को नोएडा प्राधिकरण की गलत नीतियों और शोषण करने की नीति से अवगत कराया जाएगा और बहुत जल्द किसानों को जागरूक और  संगठित करके नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस बार किसानों  सभी करार पूरे होंगे जब तक किसानों के करार पूरे नहीं होंगे तब तक किसान इस बार नोएडा प्राधिकरण से खाली हाथ नहीं लौटेगा

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image