नोएडा के रिहायशी सेक्टरों में बने बरात घर में डीजे को परमानेंट बैन किया जाए : मनीष गुप्ता


नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजसेवी मनीष गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 44 मे कार्तिक कुंज से लगे बारात घर मे हो रही शादियों से आये दिन DJ की तेज आवाज से हो रही आम जन को परेशानी ना ही कोई नियम है ना ही कोई कायदा रात 10 बजे के बाद भी बजता है डीजे | 10 बजे से पहले दिन हो या रात तेज आवाज में डीजे बजता है कोई सुनवाई नहीं है कोई नियम कायदे कानून नहीं है सुनने वाला भी कोई नहीं है बार-बार कौन पुलिस से प्राधिकरण से कंप्लेंट करेगा जबकी रिहायशी सेक्टरों में अपने घर में सुकून से चैन से रहने के लिए बनाया लेकिन इस DJ के शोर मे ना तो बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं ना ही आम आदमी  चैन की जिंदगी गुजार सकते हैं नोएडा  पुलिस प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी से आपसे प्रार्थना है कि बारात घरों डीजे को परमानेंट बंद कर दिया जाए साथ ही बारात के साथ चलने वाले छोटा हाथी या 4 व्हीलर में डीजे  को भी बंद किया जाये और उन पर कानूनी कार्रवाई  की जाये l


Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image