नोएडा के रिहायशी सेक्टरों में बने बरात घर में डीजे को परमानेंट बैन किया जाए : मनीष गुप्ता


नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजसेवी मनीष गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 44 मे कार्तिक कुंज से लगे बारात घर मे हो रही शादियों से आये दिन DJ की तेज आवाज से हो रही आम जन को परेशानी ना ही कोई नियम है ना ही कोई कायदा रात 10 बजे के बाद भी बजता है डीजे | 10 बजे से पहले दिन हो या रात तेज आवाज में डीजे बजता है कोई सुनवाई नहीं है कोई नियम कायदे कानून नहीं है सुनने वाला भी कोई नहीं है बार-बार कौन पुलिस से प्राधिकरण से कंप्लेंट करेगा जबकी रिहायशी सेक्टरों में अपने घर में सुकून से चैन से रहने के लिए बनाया लेकिन इस DJ के शोर मे ना तो बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं ना ही आम आदमी  चैन की जिंदगी गुजार सकते हैं नोएडा  पुलिस प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी से आपसे प्रार्थना है कि बारात घरों डीजे को परमानेंट बंद कर दिया जाए साथ ही बारात के साथ चलने वाले छोटा हाथी या 4 व्हीलर में डीजे  को भी बंद किया जाये और उन पर कानूनी कार्रवाई  की जाये l